अपडेटेड 17 February 2025 at 16:08 IST

Bihar: 'वो ऐसे खलनायक हैं, जिन्होंने बिहार को गाली बनाया; पहले जनेऊ तोड़ते थे आज सनातन पर...', BJP का लालू यादव पर हमला

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छिपाना चाहते हैं।अपनी विरासत पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है।

Follow :  
×

Share


विजय सिन्हा | Image: PTI

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी लालू के साथ-साथ तेजस्वी को भी निशाने पर ले रही है। इस बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवल को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि अपनी विरासत पर तेजस्वी यादव को शर्मिंदगी महसूस होती है।


बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इस बानगी अभी से देखने के मिलने लगी है। नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को पर बोलते हुए लालू यादव ने कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है, कुंभ फालतू की चीज है। उनके इस बयान की NDA के नेताओं ने जमकर आलोचना की थी। इस पर लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी के लोग जब तक लालू यादव का नाम ना लें उनका खाना नहीं पचता है। अब तेजस्वी के इस बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पलटवार किया है।

लालू ने बिहार को गाली बनाया-विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छिपाना चाहते हैं।अपनी विरासत पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, लेकिन वे पश्चाताप नहीं करेंगे। लालू प्रसाद यादव ऐसे खलनायक हैं जिन्होंने बिहार को गाली बनाया। हर बिहारी अब गौरान्वित होगा। अब विकसित बिहार बनने जा रहा है।

लालू पहले जनेऊ तोडते थे-विजय सिन्हा 

विजय सिन्हा ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहारी लोगों का लड़ाने का, नरसंहार कराने का खेल लालू सदैव खेलते रहे। लालू के आवास से ही अपहरण का खेल शुरू हुआ था।  पाप की कमाई का उपभोग करना बंद करें तेजस्वी। बाप-बेटे को बैठकर पश्चाताप करना चाहिए। वहीं, लालू यादव के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर विजय सिन्हा ने कहा, ये आज के सनातन पर घात नहीं करने वाले है, पहले भी किया है पहले जनेऊ तोडते थे, तिलक मिटाते थे। अब महाकुंभ को फालतू बता रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें: खान सर को चुनावी साल की इतनी चिंता क्यों है? जानें क्या दिया जवाब

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 16:08 IST