अपडेटेड 22 November 2025 at 14:53 IST
Bihar: डिप्टी CM सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालते ही एक्शन में बिहार पुलिस, बेगूसराय में कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर
बेगूसराय जिले में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी घायल हो गया। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब एक्शन भी शुरू हो गया है। डिप्टी CM सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालते ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बेगूसराय जिले में पुलिस और STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर हुआ है। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के पास अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है।
बेगूसराय जिले में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय एनकाउंटर में घायल हो गया। तेघड़ा एनकाउंटर के मात्र दो दिन बाद अब साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुठभेड़ में जिले का कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कुख्यात शिवदत्त राय एनकाउंटर में घायल
घायल बदमाश तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाला राजकिशोर राय का बेटा शिवदत्त राय है। कुख्यात शिवदत्त लंबे समय से फरार चल रहा था। STF को इनपुट मिला था कि शुक्रवार की रात को शिवदत्त साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने आया है। स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई और फिर संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस को देखते ही शिवदत और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से कुख्यात शिवदत घायल हो गया जबकि उसके 5 साथी अंधरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल शिवदत्त राय से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने इलाके में एक घर पर छापा मारा। वहां से 9 पिस्टल, भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने 6-7 राउंड फायरिंग की, जबकि पुलिस ने केवल तीन राउंड गोलियां चलाईं।
शिवदत्त की पुलिस को थी लंबे समय से तालाश
पुलिस ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत के पूर्व सरपंच पुत्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवदत्त राय को आखिरकार गिरफ्त में ले लिया। शिवदत्त राय पिछले करीब दो वर्षों से इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। इसके अलावा उस पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 14:53 IST