अपडेटेड 24 July 2025 at 09:07 IST
Bihar: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बिहार, अब मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की बेहरमी से हत्या; सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था
बिहार में एक बार फिर बैखौफ अपराधियों ने एक कारोबारी की हत्या कर दी। मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी को गोलियों से भून दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।
बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। प्रदेश में आए दिन अपराध की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। क्राइम को लेकर बिहार कुछ दिनों से सुर्खियों में है। शासन-प्रशासन की ओर से इस पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। मगर अपराधी बेखौफ होकर हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। यहां एक कबाड़ कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, सदर थाना के मझौलिया में बुधवार की रात करीब 8.00 बजे अपराधियों ने कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब उर्फ बादल की गोली मारकर हत्या कर दी। मो. गुलाब अपनी दुकान बंद करके बाहर बैठे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर, गर्दन और सीने में कुल तीन गोली मारी और मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में गुलाब को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या
हत्याकांड पर जानकारी देते हुए SDPO विनीता सिन्हा ने कहा, मोहम्मद बादल नामक एक व्यक्ति की गोलीमारकर हत्या कर दी गई है। वो कबाड़ विक्रेता का काम करता था। अज्ञात बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिन्होंने दो दिन पहले मृतक को धमकी दी थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना किसी विवाद के कारण हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें छापेमारी के लिए रवाना हो चुकी हैं। परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रखकर काटा बवाल
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार देर रात तो मझौलिया NH 28 को जाम कर दिया। शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया गया। गुस्साई भीड़ कथित आरोपी पंसस तुफल अहमद के घर भी पहुंच गई और उसके दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। मामले बढ़ता देख कई थानों की पुलिस के साथ-साथ SDPO भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। बाद में खुद एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
बता दें कि बिहार में लगातार हो रही अपराध की घटना को लेकर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में हैं। बीतों दिनों राजधानी पटना में बैखोफ अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर सियासी गलियारों में भी खूब हंगामा बरपा। विपक्ष लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है। चुनाव से पहले यह बड़ा मुद्दा बन गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 09:07 IST