अपडेटेड 1 November 2025 at 16:46 IST
पुचकारा, थोड़ा डराया और फिर दी चॉकलेट...लालू यादव ने नाती-पोते संग मनाया हेलोवीन पार्टी; बेटी ने शेयर किया VIDEO
लालू यादव का अपने पोते के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बच्चे के साथ खेलते और दुलार करते नजर आ रहे हैं।
Lalu Yadav Video: लालू प्रसाद यादव का अपने पोते के साथ एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चे के साथ खेलते (हैलोवीन पार्टी) नजर आ रहे हैं। लालू यादव की प्यार भरी अदा ने सभी का दिल जीत लिया।
बिहार विधानसभा की चुनावी सरगर्मियों के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने पोता-पोती और नाती नातिन के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। लालू यादव आज अपने नाती-नातिन और पोता-पोती के साथ हैलोवीन मना रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है।
अंग्रेजों का त्योहार मना रहे लालू यादव
वीडियो में लालू परिवार के बच्चे अलग-अलग लुक में हैं जिन्हें देख लालू यादव काफी खुश नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं तुलसी विवाह की जगह लालू यादव का अपने परिवार के साथ अंग्रेजों का त्योहार हैलोवीन मनाने को लेकर आलोचना हो रही है।
लालू परिवार में बच्चों की मस्ती
इन वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव के सभी नाती-पोते और पोता-पोती हेलोवीन के विशेष रूप में तैयार किए गए हैं। किसी ने डरावने मास्क पहने हैं तो कोई भूतिया मेकअप में है। बच्चे लालू यादव को डराने की कोशिश कर रहे हैं, और लालू यादव भी हँसते हुए बच्चों का मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे हैं। तेजस्वी यादव की बड़ी बेटी कात्यायनी भी इस पार्टी में मौजूद रही और उनके छोटे बेटे इराज को रोहिणी आचार्य अपनी गोद में खिलाती दिख रही हैं।
इससे पहले भी सामने आया था परिवार का वीडियो
वीडियो में लालू यादव अपने पोते को गोद में लेकर खेलते और दुलार करते दिख रहे हैं। वह बच्चे के साथ इतने मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें दुनिया की सुध-बुध ही नहीं रहती। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग लालू यादव के इस प्यार भरे अंदाज को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह वीडियो नवरात्रि के मौके पर शेयर किया गया था।
डरावने चेहरे… क्या है हैलोवीन फेस्टिवल
पश्चिमी देशों में 31 अक्टूबर की तारीख हैलोवीन फेस्टिवल के नाम है। वो फेस्टिवल जिसे धरती पर आत्माओं की एंट्री का त्योहार कहा जाता है। डरावने चेहरे बनाकर सेलिब्रेट किया जाता है। कोई शैतान बनता है, तो कोई वैंपायर और कंकाल। घरों को भी इसी तरह से सजाया जाता है। इसे रोशनी, मिठाइयों और मस्ती-मजाक से भरे त्योहार के रूप में जाना जाता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 November 2025 at 16:46 IST