अपडेटेड 14 June 2025 at 12:34 IST
Bihar Crime News: एक और पति की हत्या, पत्नी ने पहले मायके बुलाया फिर दूध में दे दिया जहर; अब पूरे गांव में पसरा मातम
शुरुआती वर्षों में उनका वैवाहिक जीवन सामान्य रहा। हालांकि, पिछले छह महीनों से पति-पत्नी के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद और कलह के चलते अजमेरून अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और तब से वह वहीं रह रही थी। इस पारिवारिक तनाव के बीच अब जो घटना सामने आई है, उसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।
Bihar Crime: बिहार के अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने गहरी साजिश के तहत अपने ही पति को मायके बुलाया और फिर वहां मौजूद अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि पति की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि उसे जबरन जहर भी पिला दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात पोठिया पंचायत के वार्ड संख्या 15 में गुरुवार को हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना के बाद पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अररिया जिले में सामने आए सनसनीखेज मामले में मृतक की पहचान पश्चिमी औराही पंचायत के हनीफ टोला हिंगना निवासी 30 वर्षीय तजमुल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, तजमुल की शादी करीब आठ साल पहले पोठिया निवासी मंजूर की बेटी अजमेरून खातून से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं और तजमुल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और उससे जुड़े आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है, और अब यह देखना बाकी है कि इस रिश्ते में दरार की वजह से क्या कोई बड़ी साजिश रची गई थी।
छोटे भाई ने दर्ज करवाई शिकायत लगाए गंभीर आरोप
अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में तजमुल की संदिग्ध मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के छोटे भाई मोहम्मद महबूल ने पुलिस को दिए गए आवेदन में गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। महबूल के अनुसार, बुधवार को तजमुल अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए ससुराल गया था। लेकिन वहां उसके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले तजमुल को बेहरहमी से पीटा, और फिर उसे जबरन जहर मिला दूध पिलाया गया। इस हमले के बाद तजमुल की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश फैल गया है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में तजमुल की मौत के मामले ने अब एक आपराधिक मोड़ ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पीड़ित परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज एफआईआर में मृतक की पत्नी अजमेरून खातून समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि पारिवारिक तनाव और कलह किस हद तक खतरनाक रूप ले सकता है। जहां एक ओर दो मासूम बच्चों का भविष्य अंधेरे में चला गया, वहीं एक पूरा परिवार इस त्रासदी से उजड़ गया। मामले की गहराई से जांच जारी है, और आने वाले दिनों में इससे जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 12:34 IST