अपडेटेड 27 July 2024 at 14:31 IST
Bihar News: CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार की होगी सियासत में एंट्री? दिया जवाब- मैं तो हरे रामा...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की इन दिनों राजनीति में एंट्री की चर्चा चल रही है।
Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार को शायद ही कोई जानता है। मगर इन दिनों उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। उनके राजनीति में एंट्री के कयास भी लगाए जा रहे हैं। इस बीच वो राजधानी पटना की सड़कों पर खरीदारी करते नजर आए। जैसे ही मीडियाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी एक के बाद एक सवालों का बौछार लगा दिया।
शुक्रवार को नीतीश के बेटे निशांत (Nishant Kumar) सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना में एक दुकान में खरीदारी करने निकले थे। उसी दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या खरीदने निकले हैं आप? इसके जवाब में निशांत ने कहा, मैं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से ही बाहर आया हूं। मैं मोबाइल पर हरे रामा हरे कृष्णा सुनता हूं तो उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है। उसके लिए स्पीकर खरीदने आया हूं, ताकि उसे और अच्छा सुन सकूं।
मैं आध्यात्म के पथ पर चल रहा हूं- निशांत
मीडिया कर्मियों ने जब निशांत से पूछा कि इन दिनों आपकी राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है तो क्या आप आने वाले दिनों में राजनीति में एंट्री करने वाले हैं? इस सवाल के जवाब में नीतीश के बेटे ने कहा, मैं आध्यात्म के पथ पर चल रहा हूं, वहीं ठीक है। इस सवाल के जवाब के साथ ही एक बार फिर निशांत ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया जो इन दिनों बिहार की राजनीति गलियारों में चल रही थी।
निशांत कुमार की होगी सियासत में एंट्री?
खरीदारी के बाद निशांत सुरक्षाकर्मियों के साथ सफेद रंग की कार से रवाना हो गए। बता दें कि निशांत पहले भी राजनीति में आने के कयासों को खारिज कर चुके हैं। कुछ साल पहले भी जब उनसे से ये सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो पिता की तरह कभी राजनीति में नहीं आएंगे। वो आजीवन अपना जीवन आध्यात्म में ही बिताना चाहते हैं। निशांत राजनीतिक आयोजन से भी दूरी बनाए रखते हैं ना ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। निशांत पिता की तरह पेशे से इंजीनियर है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 14:14 IST