अपडेटेड 18 December 2025 at 20:37 IST
हिजाब विवाद के बीच बिहार के CM नीतीश कुमार की जान को खतरा? खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
Nitish Kumar News: खुफिया एजेंसियों के इनपुट और सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। SSG घेरे को और सख्त किया गया और आवाजाही को भी सीमित कर दिया गया है।
Bihar CM Nitish Kumar Security: हिजाब विवाद के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विवादों में हैं। इस बीच खुफिया एजेंसियों के मिले इनपुट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। सीएम नीतीश को हिजाब विवाद के बाद सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी भी मिली थी। पुलिस को आशंका है कि कुछ असामजिक और अपराधिक तत्व उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इसको देखते ही उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है।
CM नीतीश कुमार ने हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम में नियुक्ति बांटते समय मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की, जिस पर बवाल मच गया। इस घटना के लिए विपक्ष ने उन्हें जमकर घेरा और माफी मांगने की भी मांग की है। इस बीच उन्हें धमकियां भी मिलने लगीं।
CM नीतीश कुमार की बढ़ी सुरक्षा
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट और सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनकी सिक्योरिटी में तैनात विशेष सुरक्षा समूह (SSG) को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अब सीएम नीतीश के करीब केवल कुछ चुनिंदा और हाई-प्रोफाइल लोगों को ही जाने की इजाजत होगी। आम जनता या फिर अज्ञात लोगों के साथ अब CM नीतीश के पास नहीं जा सकेंगे।
इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रमों, आवास और मूवमेंट के दौरान भी सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त किया गया है। सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। सीएम नीतीश कुमार के दौरों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात रहने को कहा गया।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
साथ ही साइबर सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर CM नीतीश कुमार के खिलाफ आ रहे आपत्तिजनक संदेशों और धमकियों की जांच कर रही है। पुलिस प्रशासन को साफ कहा गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नीतीश को मिल रही धमकियां
बता दें कि हिजाब विवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान से भी धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी बिहार के मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से धमकी देते और उनके इस चौंकाने वाले काम के लिए माफी मांगने के लिए कहते हुए दिख रहा है। वीडियो में उसने कहा कि अगर नीतीश कुमार समय पर माफी नहीं मांगते हैं और उनके साथ कुछ होता है, तो कोई यह ना कहे कि उन्हें पहले चेतावनी नहीं दी गई थी। बिहार के डीजीपी ने इस वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 20:37 IST