अपडेटेड 25 March 2025 at 19:31 IST
Bihar: 'अरे बैठो तुम, जो है सो हसबेंड का है, ई बेचारी का कोई...', सदन में फिर राबड़ी देवी पर क्यों भड़के CM नीतीश
बिहार में इन दिनों सियासी तपिश लागातर बढ़ रही है, आज विधान परिषद में नीतीश कुमार को गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला।
Nitish Kumar: बिहार में इन दिनों सियासी तपिश लागातर बढ़ रही है, आज विधान परिषद में नीतीश कुमार को गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला। दरअसल, आरजेडी के विधायक सदन में हरे रंग की टीशर्ट पहन कर 65 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे थे। राजद के सदस्यों ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाले फैसले को लागू किए जाने की मांग की और हंगामा करने लगे।
राजद के एमएलसी सदन में हंगामा कर रहे थे तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में उठ खड़े हुए और सदन में राजद के सदस्यों के हरे रंग की टीशर्ट पहनकर आने पर निशाना साधा। नीतीश कुमार राजद के सदस्यों को खड़ा कर उस टीशर्ट पर लिखा स्लोगन पढ़ने लगे। तेजस्वी सरकार और बीजेपी और एनडीए आरक्षण चोर वाला स्लोगन नीतीश ने पढ़ा।
नीतीश कुमार जब टीशर्ट पर लिखा स्लोगन पढ़ रहे थे तभी सदन में राबड़ी देवी उठ खड़ी हुईं और कुछ बोलने लगीं तो नीतीश कुमार बोले, "ई बेचारी को कुछ आता है, इसको तो ऐसे ही मुख्यमंत्री बना दिया। जब रिप्लेस (लालू) हो रहे थे तो इसे ऐसे ही बना दिया।"
हंगामें के बाद राजद के सदस्यों ने विधान परिषद से वॉक आउट कर दिया। इसके बाद एक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आरक्षण का दायरा बढ़ाने का फैसला सामने नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिल कर लिया था। इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। मामला न्यायालय में है, न्यायालय का फैसला आने दीजिए।
बिहार में OBC को 65% आरक्षण की मांग कर रहे हैं- राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी बिहार विधानसभा परिसर में RJD द्वारा विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार की सरकार में जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे तब OBC को 65% आरक्षण दिया गया था। उसी को लागू करने की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं।"
बिहार के लोगों के साथ छल हुआ है- तेजप्रताप यादव
RJD विधायकों ने स्लोगन वाली टीशर्ट पहनकर OBC को 65% आरक्षण के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। RJD नेता तेजप्रताप यादव ने कहा, "हमारी मांग स्पष्ट है। OBC को 65% आरक्षण की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे सांसद भी आज दिल्ली संसद में ये मुद्दा उठा रहे हैं। बिहार के लोगों के साथ छल हुआ है।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 18:39 IST