अपडेटेड 4 September 2025 at 17:17 IST
बिहार में नौकरी ही नौकरी... CTT परीक्षा-3 और डीएलएड एग्जाम का रिजल्ट जारी, DELED में 90.94 फीसदी रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा और डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानिए क्या है सफलता प्रतिशत और कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट।
Bihar Board Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा (CTT-2025, तृतीय) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 7,893 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह इस परीक्षा का कुल सफलता प्रतिशत 32.30% रहा। वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट उपलब्ध है।
क्लास के हिसाब से रिजल्ट
क्लास 1-5: 21,157 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 6,144 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 29.04%
क्लास 6-8: 1,802 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 949 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 52.66%
क्लास 9-10: 1,076 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 594 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 55.20%
क्लास 11-12: 401 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 206 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 51.37%
DELED पाठ्यक्रम का रिजल्ट
BSEB ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) कोर्स का भी रिजल्ट जारी किया है। सत्र 2023-25 (सेकंड ईयर) में 31,695 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 28,825 पास हुए। सफलता प्रतिशत 90.94% रही। सत्र 2024-26 (फर्स्ट ईयर) में 32,941 छात्र शामिल हुए, जिनमें 30,446 पास हुए। सफलता प्रतिशत 92.43% रही।
चौथी सक्षमता परीक्षा की तारीख घोषित
BSEB ने घोषणा की है कि चतुर्थ सक्षमता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा के बाद पांचवीं सक्षमता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि बाद में जारी की जाएगी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 17:17 IST