अपडेटेड 2 September 2025 at 17:58 IST

Bihar: बुरे फंसे राहुल-तेजस्वी! गाली देने का मुद्दा पकड़ा तूल, PM मोदी का छलका दर्द तो NDA ने कर दिया 4 सितंबर को बंद का ऐलान

Bihar Bandh: पीएम मोदी ने कहा, "बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी...बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है।"

Follow :  
×

Share


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव | Image: Narendra Modi/YouTube/RJD/X

Bihar Bandh: बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्षी महागठबंधन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं, इस बीच एक मामला तूल पकड़ लिया है। जी हां, बीते दिनों बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिया गया। उनको लेकर अपशब्द बोले गए। इस गाली के बाद बिहार में बीजेपी और इसके गठबंधन पार्टियों ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ उनकी पार्टी कांग्रेस और राजद की आलोचना के साथ विरोध करना शुरू कर दिया है। कई नेताओं की मांग है कि इस गाली के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने के विरोध में NDA ने बिहार बंद का फैसला किया है। एनडीए के महिला प्रकोष्ट के द्वारा 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। वहीं, बीते दिनों बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में 11 साल से जनता की सरकार चल रही है और उनकी भलाई के लिए काम हो रहा है। मैं महागठबंधन से पूछना चाहता हूं कि आपने जो गाली-गलौज की राजनीति शुरू की है, क्या आप उसके लिए माफी मांगेंगे?"


 

4 सितंबर को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार, चार सितंबर दिन गुरुवार को एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है। पीएम मोदी की मां को गाली देने के विरोध में चार सितंबर को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद की घोषणा की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनडीए के सभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने एक साथ प्रेस कॉफ्रेंस करके इस बंद का ऐलान किया है।

ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है -पीएम मोदी

पीएम मोदी की मां पर अपमान जनक टिप्पणी करके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा , "बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी...बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है।"


पीएम मोदी ने आगे कहा, " मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादाद में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं जब कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं।  ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।"

 

ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव में गाली पर सियासी बवंडर, PM मोदी का करारा प्रहार- मां की गाली नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे; महिलाओं से माफी मांगे कांग्रेस-RJD

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 16:51 IST