अपडेटेड 17 July 2025 at 11:34 IST

Bihar: चुनाव से पहले CM नीतीश ने प्रदेशवासियों को दिया एक और बड़ा तोहफा, 1 अगस्त से 125 यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान

बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि 1 अगस्त से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

Follow :  
×

Share


CM Nitish Kumar | Image: ANI

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेशवासियों के लिए एक के बाद कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। सीएम नीतीश की ओर से आज, 17 जुलाई को घोषणा की गई कि राज्य के लोगों को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी और जुलाई महीने के बिल से ही इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा।


बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब बिहार के लोगों को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी। उन्होंने खुद इस निर्णय की जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा की है।

1 अगस्त से बिहार के लोगों को मिलेगी फ्री बिजली

सीएम नीतीश ने अपने X पोस्ट में लिखा, हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।

सौर ऊर्जा पर भी सरकार कर रही है काम

इस योजना के बारे में बताते हुए आगे लिखा, कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

जनता को मिलेगी बड़ी राहत

सरकार का मानना है कि इससे लोगों के बिजली बिल का बोझ घटेगा और ऊर्जा उपयोग को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी। बता दें कि बिहार में पहले से ही कुछ श्रेणियों के लिए बिजली पर सब्सिडी दी जा रही थी, लेकिन पहली बार इस तरह की एक निश्चित मात्रा में मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है। फिलहाल राज्य के शहरी इलाकों में पहले 50 यूनिट के लिए उपभोक्ताओं को 7.57 रुपये प्रति यूनिट्स चार्ज लगता है और इसके बाद 7.96 रुपये का शुल्क लगाया जाता है। 

 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 11:34 IST