अपडेटेड 28 August 2025 at 09:47 IST

Anant Singh: लेकर बाघ का करेजा... 3.5 करोड़ की कार में बैठ बेटे को घुड़सवारी सिखाते दिखे 'छोटे सरकार', VIDEO ने मचाई सनसनी

Anant Singh Teaches Horse Riding To Son: ये तो जगजाहिर है कि अनंत सिंह को जानवरों से बहुत लगाव है और उन्होंने अपने फार्महाउस पर कई घोड़े और हाथियों को रखा हुआ है। अब उनका बेटा भी पिता की राह पर निकल पड़ा है। अनंत सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो खुद 3.5 करोड़ की लैंड रोवर कार में बैठे हुए हैं और आगे उनका बेटा घुड़सवारी करते नजर आ रहा है।

Follow :  
×

Share


बेटे को घुड़सवारी सीखा रहे 'छोटे सरकार' अनंत सिंह | Image: Screengrabs

Anant Singh Son Learns Horse Riding: बिहार के 'बाहुबली' नेता अनंत सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। मोकामा के पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग यहां तक अंदाजा लगाने लगे हैं कि लगता है अब अनंत सिंह अपने बेटे को राजनीति के मैदान पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। 'बाहुबली' नेता ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने बेटे को घुड़सवारी सिखाते दिख रहे हैं।

ये तो जगजाहिर है कि अनंत सिंह को जानवरों से बहुत लगाव है और उन्होंने अपने फार्महाउस पर कई घोड़े और हाथियों को रखा हुआ है। अब उनका बेटा भी पिता की राह पर निकल पड़ा है। अनंत सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो खुद 3.5 करोड़ की लैंड रोवर कार में बैठे हुए हैं और आगे उनका बेटा घुड़सवारी करते नजर आ रहा है।

बेटे को घुड़सवारी सीखा रहे छोटे सरकार

जेल से बाहर होने के बाद से लगातार 'छोटे सरकार' यानी अनंत सिंह लाइमलाइट में हैं। उन्होंने ये भी ऐलान कर दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वो खुद नीतीश कुमार की पार्टी से इलेक्शन लड़ने वाले हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए प्रसिद्ध अनंत सिंह ने ये भी कह दिया कि उनकी पत्नी ने मोकामा में ठीक काम नहीं किया है। अब 'बाहुबली' नेता ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने बेटे को घुड़सवारी सीखा रहे हैं।

3.5 करोड़ की कार से बेटे पर नजर

दिलचस्प बात ये है कि अनंत सिंह खुद बेटे की घुड़सवारी पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि 'छोटे सरकार' अपनी 3.5 करोड़ की कार 'लैंड रोवर' पर बैठे हैं और आगे-आगे उनका बेटा घुड़सवारी सिख रहा है। 'बाहुबली' नेता ने वीडियो में जो गाना लगाया है, वो भी फैंस का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने मनोज तिवारी का सुपरहिट सॉन्ग- 'लेकर बाघ का करेजा, देके ऊपर वाला भेजा।' गाना लगाकर इस वीडियो को पोस्ट किया।

जेल से बाहर आते ही नीतीश से मिले अनंत सिंह

बेऊर जेल से बाहर आने के बाद से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह एक्टिव हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर पहले ये कन्फर्म किया कि वो इस बार चुनाव लड़ने वाले हैं। इसके बाद वो राज्य के सीएम नीतीश कुमार और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक मंत्री से मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: गणेश चतुर्थी पर दिल्‍ली में 'महापाप', गणपति पंडाल के पीछे युवक की चाकू मारकर हत्या; किसने और क्यों किया ऐसा?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 09:47 IST