अपडेटेड 29 March 2025 at 11:55 IST
Amit Shah Bihar Visit: चुनाव से पहले दो दिवसीय बिहार दौरे पर अमित शाह, करोड़ों की देंगे सौगात, जानें और क्या है खास
Amit Shah bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज देर रात तक बिहार पहुंचेंगे। चुनाव से पहले अमित शाह का बिहार दौरा बेहद खास माना जा रहा।
Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च, शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी नीत NDA के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा बिहार की जनता को संबोधित भी करेंगे। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह के दौरे की जानकारी देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, "अमित शाह की शाम पौने आठ बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है। वह पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे राज्य भाजपा मुख्यालय जाएंगे। इसके बाद देर रात कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें बिहार से केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।"
गोपालगंज में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह
अमित शाह रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह गोपालगंज में एक रैली के लिए रवाना होंगे। इसे लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "गोपालगंज से लौटने के बाद वह NDA की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वापस लौट जाएंगे।"
बिहार में अमित शाह सहकारिता विभाग की कई योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही एनडीए नेताओं के साथ खास बैठक में अमित शाह, चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बिहार चुनाव में प्रचार से लेकर सीटों के विश्लेषण तक...अहम चुनावी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
पीएम मोदी ने 7,364.96 करोड़ की सौगात दी
बिहार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने लिखा, "आज मोदी जी ने बिहार को ₹7,364.96 करोड़ की सौगात दी। बिहार को बाढ़ से मुक्ति, सिंचाई सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए केन्द्रीय कैबिनेट ने दो महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बाढ़ से मुक्ति दिलाने और सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोसी-मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना को PM कृषि सिंचाई योजना के तहत लाया गया है। साथ ही, पटना-आरा-सासाराम 4-लेन कॉरिडोर के निर्माण के निर्णय से प्रदेश में यातायात सुगम होगा और व्यापार व रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 11:55 IST