अपडेटेड 30 July 2025 at 10:20 IST

बिहार गजबे है... 'डॉग बाबू' के बाद अब 'सोनालिका ट्रैक्टर' का बना प्रमाण पत्र, भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की लगी तस्वीर

बिहार में 'डॉग बाबू' के बाद अब 'सोनालिका ट्रैक्टर' का सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन सामने आया है जिसे लेकर हड़कंप मच गया।

Follow :  
×

Share


Bihar | Image: X/Instagram

Bihar: बिहार में निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। डॉग बाबू के बाद सोनालिका ट्रैक्टर नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन सामने आया है। इस आवेदन में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की तस्वीर भी लगी हुई है।

आवेदन में पिता का नाम सवराज ट्रैक्टर और माता का नाम कार देवीए लिखा गया है। पता बिहार के पूर्वी चंपारण  जिले के मोतिहारी का है जो कि कोटवा अंचल कार्यालय के नाम से ऑनलाइन सबमिट किया गया था। आवेदन की जांच के दौरान यह मामला पकड़ में आया तो प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।

मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश

मामले के संज्ञान में आते ही मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने तत्काल आवेदन की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके साथ ही इस आवेदन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

तेजस्वी यादव ने खड़े किए सवाल

बिहार में सरकारी प्रमाण पत्र प्रणाली की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके अलावा भी राज्य के अलग-अलग जिलों से ऐसे ही कई हैरान कर देने वाले आवेदन मिले। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार के ऑनलाइन प्रमाण पत्र सिस्टम की निगरानी और सत्यापन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए एक्स पर लिखा, 'ये NDA की भ्रष्ट मोदी-नीतीश सरकार से डॉग बाबू और सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से जारी निवास प्रमाण पत्र है। बिहार में गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं। मुख्यमंत्री अचेत है और सरकार एवं मंत्री आकंठ भ्रष्टाचार तक डूबे है। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।'

डॉग बाबू के नाम पर भी जारी हुआ था प्रमाण पत्र 

इससे पहले बिल्कुल इसी तरह का मामला पटना से आया था। यहां डॉग बाबू के नाम पर एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाया गया था। आवेदन में पिता का नाम कुत्ता बाबू और माता का नाम कुटिया देवी लिखा गया था। इतना ही नहीं, 24 जुलाई को जारी सर्टिफिकेट में कुत्ते की तस्वीर तक लगी थी। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा इस प्रमाण पत्र को भी तुरंत रद्द कर दिया गया था।

निवास प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज

बताते चलें कि निवास प्रमाण पत्र एक व्यक्ति के पहचान का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हाल ही में चुनाव आयोग ने बिहार में कराए गए वोटर लिस्ट रिवीजन (मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण) अभियान में रेसिडेंस सर्टिफिकेट को 11 तरह के मंजूर दस्तावेजों की सूची में शामिल किया था। इसी क्रम में पिछले एक महीने में बड़ी संख्या में लोगों ने निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन डाला था। 

यह भी पढ़ें: 'दल हित में हमारे मन मिले या ना मिले, देश हित में... कांग्रेस पर PM मोदी का शायराना वार

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 10:17 IST