अपडेटेड 16 October 2025 at 14:57 IST
Bihar Election: टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए लोक जनशक्ति (R) के नेता, लगा दिया बड़ा आरोप-अब राजनीति से संन्यास, पैसे वालों को... - Video
बिहार चुनाव 2025 में टिकट ना मिलने के बाद कुछ लोगों के रोने के वीडियो सामने आ रहे हैं। LJP के अभय सिंह सीट को लेकर रोए, वहीं BJP की कुसुम देवी भी भावुक हो गईं।
Bihar Election 2025: बिहार में टिकट न मिलने की वजह से LJP(R) नेता अभय सिंह फूट-फूट कर रोए, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा कि, पैसे वालों को टिकट मिला है, अब वह राजनीति से संन्यास लेंगे। दरअसल, यहां बात समस्तीपुर जिले की मोरवा विधानसभा सीट की हो रही है। जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता अभय कुमार सिंह टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद भावुक होकर टिकट बंटवारे को लेकर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं।
वहीं, गोपालगंज से टिकट कटने के बाद बीजेपी से विधायक कुसुम देवी भावुक हो गई। बता दें कुसुम देवी 2022 में पति सुभाष सिंह की मौत के बाद उप चुनाव जीती थीं।
JDU ने जारी की 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 44 लोगों के नाम शामिल हैं। पार्टी की पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का टिकट मिला था। इस तरह पार्टी ने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए।
बिहार विधानसभा चुनाव में क्या चल रहा है ?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं। NDA गठबंधन ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। बीजेपी और हम के बाद अब JDU ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बात करें महागठबंधन की तो, आज सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है। दूसरी तरफ जिन प्रत्याशियों को टिकट मिल चुका है, वह अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2 चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 14:57 IST