अपडेटेड 16 October 2025 at 13:58 IST
BREAKING: बिहार से बड़ी खबर, चुनाव के बीच पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी, खाली कराया परिसर
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद तुरंत पटना सिविल कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read
Patna Civil Court bomb threat: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद तुरंत पटना सिविल कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस पटना सिविल कोर्ट में तमाम लोगों को कोर्ट परिषद से बाहर निकाल कर कोर्ट को बंद कर दिया गया। फिलहाल पटना सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा इस घटना की सूचना पटना सीनियर एसपी को दे दी गई है।
धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी, जिसमें लिखा था कि पटना परिसर में RDX IED लगाए गए हैं। जिसके बाद कोर्ट को तुरंत खाली करवाया जाने लगे और सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई।
किसे मिली धमकी ?
धमकी भरा ईमेल कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास आया था, जिसमें लिखा था कि 16.10. 2025 को सिविल कोर्ट, पटना परिसर में RDX IED लगाए गए हैं। इस धमकी के बाद पटना एसएसपी को जानकारी दी गई, जिन्होंने एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने का अनुरोध किया।
धमकी के बाद डॉग स्क्वायड की टीम और बम निरोधक दस्ता कोर्ट कैंपस में जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं- धमकी सच है या महज अफवाह।
Advertisement
इससे पहले भी मिली धमकी
बता दें, 28 अगस्त को भी पटना सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी कोर्ट परिसर को खाली कराया गया था और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की थी।
पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस धमकी के पीछे कौन है और इसकी जांच में क्या कुछ सामने आता है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं और कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 13:23 IST