अपडेटेड 27 November 2025 at 15:28 IST
प्रचंड जीत, BJP के पास गृह विभाग... और अब सम्राट चौधरी ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, बिहार में अपराधियों की आने वाली है शामत?
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद दोनों नेताओं की पहली औपचारिक मुलाकात है।
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नई सरकार फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में अधिकारियों से बैठक कर रहे हैं तो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। गुरुवार को उनकी मुलाकात, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई।
पहली बार गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूरे जोर-शोर से प्रदेश की कानुन व्यवस्था को सुधारे में लग गए हैं। गुरुवार, 27 नवंबर को दिल्ली में सम्राट चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद दोनों नेताओं की पहली औपचारिक बैठक मानी जा रही है।
अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सम्राट चौधरी की मुलाकात को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। मगर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस औपचारिक बैठक में बिहार के कानून व्यवस्था की स्थिति, बुनियादी ढांचे के विकास, राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और पुलिस के आधुनिकीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
एक्शन मोड में सम्राट चौधरी
बता दें बिहार के नए गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी ने पदभार संभालते ही बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस कड़ी में बीते दिनों उन्होंने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई सख्त और अहम फैसले लिए गए। डिप्टी सीएम ने साफ कर दिया की प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी माफिया पर एक्शन होगा।
पहली बार मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी
बता दें पहली बार 20 सालों में सीएम नीतीश को गृह विभाग की जिम्मेदारी नहीं दी गई। इस बार बीजेपी ने यह विभाग अपने पास रखा है। माना जा रहा प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को विपक्ष ने चुनाव बड़ा मुद्दा बनाया था और NDA सरकार पर हमलावर रही थी। ऐसे में इस बार यह जिम्मेदार सम्राट चौधरी को दी गई है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 15:25 IST