अपडेटेड 27 February 2025 at 16:57 IST

Bihar: मुजफ्फरपुर में मूर्ति स्थापना के लिए जुलूस रूट में बदलाव पर बवाल, गुस्साए युवक पुलिस से भिड़े; लाठीचार्ज के बाद तनाव

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के मुशहरि थाना क्षेत्र के तरौरा गोपालपुर गांव में जुलूस के रूट बदलने को लेकर विवाद हो गया।

Follow :  
×

Share


Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के मुशहरि थाना क्षेत्र के तरौरा गोपालपुर गांव में जुलूस के रूट बदलने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस ने चार लोगों हिरासत में लिया है।

तरौरा गोपालपुर गांव में भगवती स्थान के लिए जुलूस के रूट बदलने को लेकर गांव के युवकों और पुलिस में विवाद हो गया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में बहस हो गई। बहस में ग्रामीण उग्र हो गए। आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। लाठी चार्ज होने पर लोग इधर उधर भगने लगे और पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है, साथ ही पुलिस ने डीजे भी जप्त कर किया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने लाठी चार्ज किया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

मूर्ति स्थापना के लिए जुलूस रूट में बदलाव पर बवाल

मामले में डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि जुलूस निकाला गया था जो अपने निर्धारित रुट पर नहीं जा रहा था पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। जब पुलिस ने जुलूस को रोका तो कुछ लोगों के साथ पुलिस का विवाद हो गया, नई उम्र के लड़के थे जो पुलिस से उलझ रहे थे। वो नए रूट से जुलूस निकालना चाहते थे, जिसे पुलिस ने रोक दिया। जब लोग उग्र होने लगे तो लोगों को वहां से हटाया गया। फिलहाल इलाके में पुलिसबल की मौजूदगी है। शांति वार्ता समिति से बात करने के लिए जा रहे हैं। अभी माहौल शांत हैं, हालांकि परिस्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 

इसे भी पढ़ें: आरोपी पर एक लाख का इनाम, 13 टीमें पीछे पड़ीं; पुणे रेप केस में एक्शन तेज
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 16:51 IST