अपडेटेड 7 January 2025 at 19:18 IST
BREAKING: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, प्रणब मुखर्जी की बनेगी समाधि; शर्मिष्ठा मुखर्जी ने PM का जताया आभार
BREAKING: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की समाधि बनाने का फैसला लिया है।
BREAKING: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की समाधि बनाने का फैसला लिया है। सरकार के इस ऐलान के बाद पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हमने इसकी मांग नहीं की थी इसके बावजूद ये फैसला लिया गया। पीएम मोदी के इस अप्रत्याशित और शालीन भाव से बेहद अभिभूत हूं।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार प्रकट करती हूं कि उनकी सरकार ने बाबा (प्रणव मुखर्जी) का मेमोरियल बनाने का फैसला लिया। बाबा पर इस बात को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक बेटी होने के नाते मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।
भारते के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
भारत के 13वें राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुआ था। कई मौकों पर कांग्रेस को अपने राजनैतिक कौशल के जरिए संकट के उबारने वाले प्रणव दा, सभी दलों के लिए सम्मानित रहे। सक्रिय राजनीति के दौरान प्रणव दा पर कभी कोई उंगली नहीं उठा पाया। साल 2012 से 2017 तक उन्होंने भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की और पद का गौरव बढ़या। पश्चिम बंगाल के राष्ट्रपति के पद पर पहुंचने वाले प्रणव मुखर्जी पहले शख्स थे। 31 अगस्त 2020 कतो 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मोदी सरकार ने 26 जनवरी 2019 को प्रणव दा को भारत रत्न सम्मान से नवाजा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 January 2025 at 18:09 IST