अपडेटेड 25 October 2024 at 11:46 IST

BIG BREAKING: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अमनदीप ढल को राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी अमनदीप सिंह ढल को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में जमानत दे दी।

Follow :  
×

Share


Supreme Court | Image: ANI

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी अमनदीप सिंह ढल को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में जमानत दे दी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की शराब नीति में अनियमितता मामले में भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार, 25 अक्टूबर को अमनदीप सिंह ढल को जमानत दे दी। कोर्ट ने इसके साथ ही जमानत की शर्तों को तय करने का अधिकार निचली अदालत को दे दिया।

557 दिन से जेल मे बंद है अमनदीप- वकील

अदालत में सुनवाई के दौरान अमनदीप सिंह ढल के वकील ने कहा कि अमनदीप लगभग 557 दिन से जेल मे बंद है। इस मामले में सिर्फ एक ही आदमी है जो अबतक जेल में है। जबकि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

'मामले में गवाहों की संख्या ज्यादा' 

इस पर सीबीआई के वकील ने कहा कि अमनदीप ढल ने ईडी अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की। इस पर अलग से मामला दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने CBI से कहा कि आपको सजा को लेकर फोकस करना चाहिए। ट्रायल काफी लंबा चलेगा। मामले में गवाहों की संख्या बहुत ज्यादा है। गवाहों की संख्या 300 के आसपास है। 

HC के फैसले को चुनौती देते हुए किया SC का रुख

शीर्ष अदालत ने ढल को हरेक सुनवाई पर निचली अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है। दरअसल, ढल ने हाईकोर्ट के चार जून के उस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें उन्हें मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।

अप्रैल में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि अमनदीप सिंह ढल को इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था। ढल कथित घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं, जिनकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bomb Threat: तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; सर्च ऑपरेशन जारी



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 11:10 IST