अपडेटेड 25 April 2025 at 12:14 IST
BIG BREAKING: पाकिस्तान ने अचानक बंद किया एयरस्पेस, कई इंटरनेशनल फ्लाइटें अटकीं; IndiGo ने जारी की एडवाइजरी
Pakistan Airspace Ban: पाकिस्तान ने अचानक अपना हवाई क्षेत्र (Airspace) बंद कर दिया है, जिससे भारत की कई इंटरनेशनल उड़ानों पर असर पड़ा है।
Pakistan Airspace Ban: पाकिस्तान ने अचानक अपना हवाई क्षेत्र (Airspace) बंद कर दिया है, जिससे भारत की कई इंटरनेशनल उड़ानों पर असर पड़ा है। इंडिगो एयरलाइंस ने इसको लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि उनकी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स इससे प्रभावित हो गई हैं।
इंडिगो ने बताया कि एयरस्पेस बंद होने की ये घोषणा अचानक हुई है और ये उनके कंट्रोल से बाहर है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी टीमें लगातार हालात पर नजर रख रही हैं और जिन यात्रियों की फ्लाइट पर असर पड़ा है, उन्हें रीबुकिंग या रिफंड जैसे विकल्प दिए जा रहे हैं।
एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी
एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी चेक करें और अगर जरूरत हो तो रीबुकिंग या रिफंड का विकल्प चुनें। इंडिगो ने कहा है कि हम आपको समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे और हर संभव सहायता करेंगे। इस अचानक हुए बदलाव के लिए उन्होंने यात्रियों से माफी भी मांगी है।
एयरलाइंस का बढ़ेगा खर्च
यह घोषणा यूरोप व अमेरिका की यात्रा से जुड़ी एयरलाइंस का वित्तीय बोझ तात्कालिक रूप से बढ़ाएगी जिसका असर आने वाले समय में टिकट कीमत में बढ़ोतरी के तौर पर नजर आएगा। जानकारों का कहना है कि अभी जो भारतीय उड़ानें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करती हैं उन्हें यूरोप, उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व और मध्य एशिया की ओर जाना होता हैं। इसमें एअर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट की उड़ानें प्रमुख रूप से शामिल हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्या कहा?
ये ऐलान पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की घोषणा के बाद आई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि देश का हवाई क्षेत्र 'तत्काल प्रभाव से सभी भारतीय स्वामित्व वाली या भारतीय संचालित एयरलाइनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।'
पाकिस्तान ने क्या-क्या ऐलान किया
पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखेगा, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल है। इसने वाघा सीमा चौकी को बंद करने का आदेश दिया और उस मार्ग से सभी सीमा पार पारगमन को निलंबित कर दिया। जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर गए थे, उन्हें 30 अप्रैल, 2025 तक वापस लौटना होगा।
इसके अलावा, पाकिस्तान ने सिख धार्मिक तीर्थयात्रियों को छोड़कर, सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारतीय नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं। SVES के तहत वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को 48 घंटे के भीतर बाहर निकलने का निर्देश दिया गया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 11:49 IST