अपडेटेड 8 March 2025 at 17:11 IST

BIG BREAKING: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, कठुआ में गायब तीन हिंदुओं के शव दिखे, सुरक्षा बलों को ड्रोन से मिला सुराग

BIG BREAKING: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, कठुआ में गायब तीन हिंदुओं के शव दिखे, सुरक्षा बलों को ड्रोन से मिला सुराग

Follow :  
×

Share


कठुआ में लापता तीन हिंदू युवकों का शव मिला। | Image: Republic

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गायब तीन हिंदुओं के शव मिल गए हैं। सुरक्षा बलों की टीम लागातर पता लगाने में जुटी हुई थी। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद ड्रोन से इसका सुराग मिला और फिर तहकीकात करने के बाद तीनों हिंदुओं के शव मिले।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन वो वापस अपने घर नहीं लौटे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी और काफी जांच पड़ताल के बाद लापता युवकों का शव मिला है।

24 घंटे से ज्यादा समय से पुलिस कर रही थी तलाश

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक कथित तौर पर पिछले दिन रात करीब 8:30 बजे देहोता गांव (बिलावर) से सुराग गांव (लोहाई मल्हार) में एक शादी में शामिल होने के लिए जाते समय लापता हो गए। लापता लोगों की पहचान मरहून गांव के जोगेश सिंह (35), देहोता गांव के दर्शन सिंह (40) और देहोता गांव के बरून सिंह (14) के रूप में हुई है। उनके लापता होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस को उनके ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

घर में पसरा मातम

चिंताजनक बात ये है कि ये इलाका बदनोता में आतंकी हमले वाली जगह के करीब है, जहां जुलाई 2024 में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे। इन युवकों के लापता होने की वजह से परिवारवालों में पहले से बी डर समाया हुआ था। परिवार को लग रहा था कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए।

इसे भी पढ़ें: संभल के होली विवाद में कूदे अखिलेश तो केशव प्रसाद मौर्य की भी हुई एंट्री; सपा प्रमुख से कहा- आप ईद मिलन करिए

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 16:26 IST