अपडेटेड 28 April 2025 at 11:49 IST

BIG BREAKING: दिल्ली–हावड़ा रेल रूट पर बड़ा हादसा, बुलंदशहर में मालगाड़ी के 2 डब्बे पटरी से उतरे

बुलंदशहर में दिल्ली–हावड़ा रेल लाइन पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब टूंडला से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए।

Follow :  
×

Share


UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिल्ली–हावड़ा रेल लाइन पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब टूंडला से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के तुरंत बाद रेलवे की इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है। इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है, वहीं राहत और मरम्मत का काम अभी भी जारी है।

..तो हो सकता था बड़ा हादसा

वहीं, मध्य प्रदेश के शहडोल में भी एक दिन पहले शनिवार (26 अप्रैल) की देर रात मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना जिले के अंतर्गत आने वाले सिंहपुर रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर घटी है। बतादें कटनी से बिलासपुर की ओर जा रही कॉपर लोड से भरी मालगाड़ी का गार्ड वैन डिब्बा
पटरी से उतर गया।

घटना की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे की टीम ने दर रात को ही गार्ड वैन को पटरी पर दोबारा चढ़ाने का काम शुरू कर दिया, जिसे रविवार की सुबह तक पूरा कर लिया गया है।

वापस चढ़ाया माल गाड़ी का डिब्बा

बताया जा रहा है कि देर रात तक गार्ड ब्रेक वैन डिब्बे को पटरी में लाने का काम चला। इस दौरान अप और डाउन मेन लाइन पूरी तरह चालू रही। रेलवे के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई। सभी गुड्स और यात्री ट्रेन सुचारू रूप से संचालित होती रही। बता दें कि, सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के गार्ड का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसे सफलता पूर्वक वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया है।

इधर, डिब्बा वापस पटरी पर चढ़ाने की कार्रवाई में जुटे टीम के सदस्य का कहना है कि, हादसा लूप लाइन पर हुआ था। अगर यही मैन लाइन पर होता तो यातायात प्रभावित हो सकता था। जबकि, ट्रेन की रफ्तार तेज होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। 

यह भी पढ़ें : 'इरादों को गलत समझा गया', पहलगाम पर बयान को लेकर रॉबर्ड वाड्रा की सफाई

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 11:38 IST