अपडेटेड 20 August 2024 at 17:30 IST
BIG BREAKING: अजमेर सेक्स स्कैंडल में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा,पोक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला
राजस्थान के अजमेर में हुए बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
BIG BREAKING: राजस्थान के अजमेर में हुए बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलवा सभी आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
पोक्सो कोर्ट ने मामले में आरोपी नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, इकबाल भाटी, सलीम चिश्ती, सोहेल गनी और सैयद जमीर हुसैन के खिलाफ सजा सुनाई है। इस सभी पर आरोप है कि इन्होंने साल 1992 में अश्लील तस्वीरों से लड़कियों के ब्लैकमेल कर उनका रेप किया था। इस मामले में 9 आरोपियों को पहले ही सजा हो चुकी है।
अजमेर सेक्स स्कैंडल में 6 आरोपी दोषी करार
इससे पहले विशेष पोक्सो अदालत 32 साल पहले देश को हिलाकर रख देने वाले अजमेर गैंगरेप और ब्लैकमेल कांड के बाकी बचे 6 आरोपियों को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार दिया।
आपको बता दें कि साल 1992 में 100 से ज्यादा स्कूल और कॉलेज छात्राओं के गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग मामले में 18 आरोपी थे। 9 को सजा सुनाई जा चुकी है। एक आरोपी दूसरे मामले में जेल में बंद है। एक सुसाइड कर चुका है और एक फिलहाल फरार है। बचे 6 आरोपियों पर आज फैसला आया है।
100 से ज्यादा लड़कियों से रेप, तस्वीरों के जरिए किया गया ब्लैकमेल
1992 में हुए इस कांड से पूरे देश में हंगामा मच गया था। कॉलेज जाने वाली लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका रेप किया जाता था और उनकी नग्न तस्वीरें खींची जाती थीं। इन्हीं तस्वीरों के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। इस पूरे सेक्स स्कैंडल का मास्टर माइंड तत्कालीन अजमेर यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष फारूक चिश्ती, नफीस चिश्ती और अनवर चिश्ती सहित अन्य आरोपियों ने एक कारोबारी के बेटे को अपनी दोस्ती के जाल फंसाया था।
दोस्त बनाकर उसके साथ कुकर्म किया और उसकी तस्वीरें खींचीं। उन तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करके उसकी गर्लफ्रेंड को पोल्ट्री फॉर्म लेकर पहुंचे। उसके साथ रेप किया। रील कैमरे से उसकी न्यूड तस्वीरें खींचीं। उस पीड़िता के बाद उसकी सहेलियों को उनके पास लाने के लिए दबाव बनाया। ऐसे उन्होंने एक-एक कर न जाने कितनी लड़कियों से रेप किया और नग्न तस्वीरें उतारीं। इसके बाद सब को ब्लैकमेल कर अलग-अलग जगहों पर बुलाने लगे थे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 15:45 IST