अपडेटेड 5 April 2024 at 18:41 IST
भगत सिंह, आंबेडकर और बीच में केजरीवाल, AAP PC बैकग्राउंड फोटो पर भड़के भगत सिंह के परपोते
Faridabad News: AAP के प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो पर भड़के भगत सिंह के परपोते ने इसे दुस्साहस बताया है।
Faridabad News: AAP के प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो पर भड़के भगत सिंह के परपोते ने इसे दुस्साहस बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की तुलना भगत सिंह और भीम राव आंबेडकर से की गई, जो बिल्कुल गलत है।
'देखकर बहुत बुरा लगा'
भगत सिंह के परपोते यादवेंद्र सिंह ने कहा- 'ये हमारे महान लोग हैं। हमलोग इनके दिखाए रास्ते पर चल सकते हैं। अगर हम ये कहें कि हम इनके बराबर हैं या इनसे ऊपर हैं तो ये देखकर अफसोस होता है। इनकी दलगत राजनीति का स्तर ऐसा नहीं है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के साथ मिलान कर सके। देखकर बहुत बुरा लगा।'
उन्होंने आगे कहा- 'मैं कहना चाहता हूं कि केजरीवाल हो या कोई भी राजनेता। जैसी वर्तमान में हम राजनीति देख रहे हैं और उसका स्तर देख रहे हैं, वो व्यक्तिगत होती जा रही है। कुछ गलत राजनेताओं की वजह से स्वार्थों के लिए राजनीति होती जा रही है। ऐसे में उनकी राजनीति का स्तर देखकर मैं आपसे कहना चाहूंगा कि भगत सिंह और बाबा आंबेडकर के साथ किसी राजनेता को अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए।'
'समाज के लिए था भगत सिंह का जीवन'
यादवेंद्र सिंह ने कहा- 'भगत सिंह जब जेल में रहे, उन्होंने जो बलिदान दिया, उनका सारा जीवन, उनकी शहादत सब व्यक्तिगत नहीं, पूरे देश और समाज के लिए थी। उसी तरह आज जो देख रहे हैं, राजनीति लोगों के लिए व्यक्तिगत प्रयास रह गया है। यह देखकर अफसोस होता है, बुरा लगता है तो इस चीज को नहीं करना चाहिए। अगर गलती से पार्टी ने ऐसा कर दिया तो मैं कहूंगा कि वो इसे ठीक करें। उस फोटो को वहां से हटाएं और आगे जाकर इसको सही से ठीक करें।'
उन्होंने आगे कहा- 'अगर वोट की बात करें तो मुझे पूरे देश से प्रक्रिया मिल रही है। मैं भगत सिंह का अकेला वारिश नहीं हूं। पूरा देश उनका वारिश है। सबको ये बहुत बुरा लगा चाहे वो किसी भी पार्टी से हो। लोग कह रहे हैं कि ये चीज गलत हुई।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 18:41 IST