अपडेटेड 1 December 2025 at 16:21 IST

Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्लीपर कोच में भी मिलेगी AC जैसी सुविधा; खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपये

Railway News: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब एसी कि तरह स्लीपर क्लास में भी यात्रा करने वालों को चादर से लेकर तकिये की सुविधा दी जाएगी।

Follow :  
×

Share


ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी अब मिलेगी बेडरोल की सुविधा | Image: X

Railway News: भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं लेकर आते रहता है। इसी क्रम में अब रेलवे ने स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक शानदार सुविधा लेकर आया है। 
जी हां, भारतीय रेलवे ने एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिसके तहत अब स्लीपर क्लास में यात्रा करने यात्रियों को भी चादर से लेकर तकिया और बेडशीट की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इस बेहतरीन सुविधा के लिए यात्रियों को कुछ मामूली शुल्क भी देना होगा। आपको बताते चले कि यह पहली बार होगा जब स्लीपर क्लास में यह सुविधा मिलेगी।

चादर और तकिए के लिए कितने पैसे देने होंगे?

अगर आप पूरा बेडरोल लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये देंगे होंगे। अगर आप सिर्फ बेडशीट लेना चाहते हैं, तो उसके लिए 20 रुपये और अगर आप तकिया के साथ कवर लेना चाहते हैं, तो उसके लिए 30 रुपये देने होंगे। हालांकि, एसी में इस सुविधा के लिए अलग से चार्ज नहीं देना होता है क्योंकि वो टिकट में ही ऐड रहता है।

1 जनवरी, 2026 से स्लीपर में सुविधा

स्लीपर क्लास में बेडरोल की सुविधा का लाभ आप अभी से नहीं, बल्कि 1 जनवरी 2026 से उठा सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि यह सुविधा अभी दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन में शुरू किया गया है। फिलहाल, इस सुविधा को शुरुआती चरण में केवल 10 ट्रेनों में शुरू किया गया है। अगर यह सफल होता है, तो अन्य रेलवे डिवीजन में भी किया जाएगा।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

ट्रेन नंबर- 12671/12672-नीलगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 12685/12686-मैंगलोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 16179/16180-मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 20605/20606-तिरुचेंदुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 22651/22652-पालघाट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 20681/20682-सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 22657/22658-तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 12695/12696-त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 22639/22640-अल्लेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर- 16159/16160-मैंगलोर एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: SIR का काम कितना पूरा? चुनाव आयोग ने बताया 12 राज्यों का अपडेट, UP के साथ ये राज्य सबसे पीछे
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 16:21 IST