अपडेटेड 7 July 2024 at 11:29 IST
बांदा: केन नदी पर बने पुल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने दी जानकारी
यह घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है तथा युवती की पहचान हमीरपुर जिले के छिछोलर गांव की रहने वाली रोशनी खान (23) के रूप में हुई है।
बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के भूरागढ़ में केन नदी पर बने पुल से कथित रूप से कूदकर एक युवती ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है तथा युवती की पहचान हमीरपुर जिले के छिछोलर गांव की रहने वाली रोशनी खान (23) के रूप में हुई है।
शादी समारोह में शामिल होने आई थी युवती
उन्होंने बताया कि युवती अपने बहनोई रमजानी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां (बांदा जिले) एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। सिंह ने बताया कि वापस घर लौटते समय शनिवार दोपहर करीब एक बजे उसने चक्कर आने का बहाना बनाकर केन नदी पर बने पुल पर मोटरसाइकिल रुकवाई और कथित रूप से नदी में छलांग लगा दी।
उनके मुताबिक, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि युवती के बहनोई और भाई अब तक आत्महत्या करने के कारण नहीं बता पाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 11:29 IST