अपडेटेड 5 April 2025 at 10:37 IST

कैसा होगा देश का पहला हिंदू ग्राम, किसको नहीं मिलेगी एंट्री? बागेश्वर बाबा ने 1000 परिवार बसाने का जिम्मा उठाया

धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हिंदू ग्राम में 1000 परिवार हिंदू घरों में रहेंगे। बागेश्वर धाम में ही एक हजार परिवारों का ये हिंदू ग्राम तैयार कराया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


Dhirendra Krishna Shastri | Image: X

Hindu Gram: बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू राष्ट्र की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। इसी दिशा में उन्होंने पहला कदम रख दिया है और हिंदू गांव बसाने से हिंदू राष्ट्र की शुरुआत की है। बागेश्वर बाबा ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के नजदीक हिंदू ग्राम का पिछले दिनों भूमि पूजन किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हमने पूर्व में संकल्प लिया कि हिंदू राष्ट्र बनाना है। भारत में अब हिंदू ग्राम होंगे। जब हिंदू ग्राम होंगे तो निश्चित रूप से हिंदू जिले होंगे, हिंदू जिले होंगे तो हिंदू राज्य बनेंगे और हिंदू राज्य होंगे तो भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।

छतरपुर के बागेश्वर धाम में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को हिंदू ग्राम का भूमि पूजन किया। पहली बार बागेश्वर धाम के नजदीक हिंदू ग्राम बनाने की तैयारी शुरू की गई है। जिस तरीके से हिंदू ग्राम बसाने की तैयारी है, शायद देश में पहला ही ऐसा ग्राम होगा। बागेश्वर धाम के नजदीक बन रहे इस हिंदू ग्राम के निर्माण की समयसीमा 2 साल रखी गई है।

कितना अलग होगा बागेश्वर का हिंदू ग्राम?

बागेश्वर बाबा कहते हैं कि हिंदू ग्राम में एक हजार परिवार हिंदू घरों में रहेंगे। बागेश्वर धाम में ही एक हजार परिवारों का ये हिंदू ग्राम तैयार कराया जा रहा है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति, हिंदू धर्म और सनातन धर्मप्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी। इस जमीन में भवन निर्माण होंगे और यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं। खास ये है कि इस ग्राम में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस हिंदू ग्राम में मकान एक तरीके से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मिलेंगे।

पहले चरण में 50 मकान तैयार करने का टारगेट है। पहले ही दिन यानी बुधवार को दो लोगों ने यहां मकान लेने की अनुमति के लिए कागजी कार्रवाई की। बताया जाता है कि इस हिंदू ग्राम में मकान के लिए धाम की समिति से संपर्क करना होगा। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि जिनका बागेश्वर धाम के प्रति भाव है, उनको यहां मकान मिलेगा। अहम ये है कि इस हिंदू ग्राम में मकान खरीदने और बेचने के लिए नहीं होंगे। इस जगह का नाम बागेश्वर धाम हिंदू ग्राम रखा गया है।

क्या कहते हैं धीरेंद्र शास्त्री?

धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि हिंदू राष्ट्र तभी बन सकता है जब हिंदू घर होंगे। अभी भारत में एक भी गांव ऐसा नहीं है, जो स्वयं से हिंदू ग्राम घोषित हो। उन्होंने कहा कि हम हिंदू ग्राम बना रहे हैं, जो देश में नया और अनूठा होगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गैर हिंदू का यहां प्रवेश नहीं होगा, लेकिन जो बागेश्वर धाम और बालाजी को मानता है या हिंदू धर्म का आस्था है तो उसे अनुमति रहेगी।

यह भी पढे़ं: पीएम मोदी और योगी जी में धैर्य...वक्फ बिल पास होने पर बोले अनिरुद्धाचार्य
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 10:37 IST