अपडेटेड 15 November 2024 at 15:14 IST
हत्या के बाद कपड़े बदल वापस आया था शूटर, पुलिस ने उसी से पूछा...बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में खुलासा
बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम फायरिंग के बाद कपड़े बदलकर घटनास्थल पर वापास आया और 20 मिनट तक घटनास्थल पर ही समय बिताया।
Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लगातार बड़े खुलासे होते आ रहे है। इसी बीच गुरुवार को पुलिस अधिकारी ने एक और खुलासा करते हुए जानकारी दी कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम फायरिंग के बाद कपड़े बदलकर घटनास्थल पर वापास आया और 20 मिनट तक घटनास्थल पर ही समय बिताया। बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात लगभग 9 बजे मुंबई में हत्या कर दी गई थी।
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि घटना के बाद शिवकुमार ने एक बैग घटनास्थल पर ही फेंक दिया। इस बैग में वह शर्ट, पिस्टल और आधार कार्ड लेकर पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद जब लोग घबरा गए और पुलिस वहां पहुंच गई तो शिवकुमार ने देखा कि पुलिस लोगों से हमलावरों के बारे में जानकारी कर रही है। उसने यह भी देखा कि उसके दो साथियों को घटनास्थल पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उसी से पूछा था- किसी को भागते देखा
गौतम ने पुलिस को बताया कि गोली मारने के बाद उसने अपनी शर्ट बदल ली और भीड़ में घुल मिल गया। वह करीब आधे घंटे तक अस्पताल के बाहर खड़ा रहा और जब उसे पता चला कि सिद्दीकी की हालत बहुत नाजुक है तो वह वहां से चला गया। बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ़) ने गौतम को उसके चार साथियों को नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था। शिवकुमार गौतम ने पुलिस की पूछताछ में यहां तक दावा किया है जब वह कपड़े बदलकर घटनास्थल पर पहुंचा तब पुलिस ने उससे भी पूछा था कि क्या उसने किसी को भागते हुए देखा है।
ऐसे पकड़ा गया शिवकुमार
पुलिस के मुताबिक, गौतम के चारों दोस्तों की संदिग्ध गतिविधियों के कारण जांच शुरू की गई। इन लोगों को अलग-अलग साइज़ के कपड़े खरीदते और एक दूरदराज के जंगल में गौतम से मिलने की योजना बनाते देखा गया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वे लखनऊ में खरीदे गए मोबाइल फोन पर इंटरनेट कॉल के जरिए गौतम के लगातार संपर्क में थे। पुलिस ने बताया कि ये चारों साथी मुख्य आरोपी को देश से भागने में मदद करने की योजना बना रहे थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 November 2024 at 15:14 IST