अपडेटेड 23 March 2025 at 10:40 IST
BIG BREAKING: जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर का अवध बार एसोसिएशन ने किया विरोध, बायकॉट करने की दे डाली धमकी
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के बाद अब अवध बार एसोसिएशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला लखनऊ पीठ में किए जाने का विरोध किया है।
Justice Yashwant Verma: दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन के बाद अब अवध बार एसोसिएशन ने भी जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला लखनऊ पीठ में किए जाने का विरोध किया है। अवध बार एसोसिएशन ने अदालतों का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दे डाली है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के बाद अब अवध बार एसोसिएशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला लखनऊ पीठ में किए जाने का विरोध किया है। अवध बार एसोसिएशन ने दिल्ली और उड़ीसा हाई कोर्ट के एक-एक न्यायाधीश का तबादला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में किये जाने पर विरोध जताया है। इस संबंध में बार की ओर से पारित प्रस्ताव में किसी न्यायाधीश का नाम नहीं लिया गया है।
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर का अवध बार एसोसिएशन ने किया विरोध
अवध बार एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से जारी प्रस्ताव में बताया गया कि दिल्ली और उड़ीसा हाई कोर्ट से एक-एक जस्टिस का इलाहाबाद HC में तबादला किए जाने की मीडिया में आ रही खबरों का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष आरडी शाही की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई। प्रस्ताव के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उक्त दोनों न्यायाधीशों के तबादले पर अंतिम फैसला नहीं लिया है लेकिन अगर उनका तबादला इलाहाबाद या लखनऊ में होता है तो अदालतों का बहिष्कार किया जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट कोई कूड़ादान नहीं है- बार एसोसिएशन
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा यशवंत वर्मा के तबादले का विरोध किया था। इस संबंध में बार एसोसिएशन ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट कोई कूड़ादान नहीं है कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को यहां न्याय देने के लिए भेजा जाए। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इलाहाबाद और अवध बार एसोसिएशन की मांग है कि जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर ना किया जाए।
क्या है जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़ा कैस कांड
ये घटना होली (14 मार्च) के दिन की है। दिल्ली के तुगलक रोड पर जस्टिस यशवंत वर्मा के घर देर रात 11.30 बजे आग लग गई। जब आग लगी थी तब जस्टिस यशवंत वर्मा शहर में नहीं थे। होली के त्योहार में वह कहीं बाहर गए हुए थे। इसके बाद आग बूझाने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया। आग बुझाने के लिए बचावकर्मी एक कमरे में घुसे तो हक्के बक्के रह गए। कमरे में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 10:40 IST