अपडेटेड 20 July 2024 at 20:01 IST

सदन में इन शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें माननीय, सत्र से पहले सांसदों को याद दिलाए गए नियम

सदस्यों को नियम याद दिलाया गया है कि सदन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने की भी सदन में इजाजत नहीं है।

Follow :  
×

Share


सदस्यों को याद दिलाए गए नियम | Image: X

Parliament Session 2024: सोमवार (22 जुलाई) से संसद सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र शुरू होने से पहले सांसदों को कुछ सदन सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। सांसदों को याद दिलाया गया है कि सभापति के फैसलों की सदन के अंदर या बाहर सीधे तौर या परोक्ष रूप से आलोचना नहीं की जानी चाहिए। साथ ही सदस्यों को ‘वंदे मातरम’ व ‘जय हिंद’ समेत दूसरे नारे नहीं लगाने जाने चाहिए।

सदस्यों को नियम याद दिलाया गया है कि सदन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने की भी सदन में इजाजत नहीं है।

ये नारे न लगाएं सदस्य

राज्यसभा सचिवालय की ओर से ‘‘राज्यसभा सदस्यों के लिए पुस्तिका’’ के कुछ अंश को 15 जुलाई को अपने बुलेटिन में प्रकाशित किया गया, जिसके जरिए संसदीय परंपराओं और शिष्टाचार के प्रति सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया। इस बुलेटिन में यह कहा गया है कि सदन की कार्यवाही की गरिमा और गंभीरता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि सदन में ‘धन्यवाद’, ‘आपका शुक्रिया’, ‘जय हिंद’, ‘वंदे मातरम’ या शब्दों और नारा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

बुलेटिन में और क्या कहा गया…?

बुलेटिन में पुस्तिका के कुछ प्वाइंट पर कहा गया कि सभापति के फैसलों की सदन के अंदर या बाहर सीधे तौर पर या फिर परोक्ष रूप से आलोचना नहीं की जानी चाहिए। आक्षेप, आपत्तिजनक और असंसदीय अभिव्यक्ति वाले शब्दों का इस्तेमाल करने से बचने की जरूरत है। इसके अलावा जब सभापति को लगता है कि कोई विशेष शब्द या अभिव्यक्ति असंसदीय है, तो बिना बहस के तुरंत वापस लेना चाहिए।

बुलेटिन में यह भी बात कही गई कि सदन के हर सदस्य को प्रवेश करने या बाहर निकलते समय और सीट पर बैठने या उठकर जाने से पहले पीठासीन अधिकारी का झुककर अभिवादन करना चाहिए। अगर कोई सदस्य किसी अन्य सदस्य या मंत्री की आलोचना करता है, तो उससे यह अपेक्षा की जाती है कि वह इसका उत्तर सुनने के लिए सदन में उपस्थित रहे। सदन में मंत्री उत्तर दे रहे हो, तो सदन में अनुपस्थित रहना संसदीय शिष्टाचार का उल्लंघन है।’

यह भी पढ़ें: NCR की तर्ज पर बनने जा रहा SCR, लखनऊ समेत ये 6 जिले शामिल; CM योगी का बड़ा फैसला

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 20:01 IST