अपडेटेड 20 July 2024 at 14:33 IST

GOOD NEWS: NCR की तर्ज पर बनने जा रहा SCR, लखनऊ समेत ये 6 जिले शामिल; CM योगी का बड़ा फैसला

यूपी में रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने NCR (नेशनल कैपिटल रीजन ) की तर्ज पर SCR (स्टेट कैपिटल रीजन ) बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

Follow : Google News Icon  
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath | Image: PTI/File

UP-SCR: यूपी में रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने NCR (नेशनल कैपिटल रीजन ) की तर्ज पर SCR (स्टेट कैपिटल रीजन ) बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। बीते दिन योगी कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी और अब एससीआर के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सरकार ने लखनऊ समेत उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर एससीआर बनाने का फैसला किया है। इस योजना के तहत 27,860 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र अधिग्रहित किया जाएगा।

SCR के विकास के लिए बनाया गया SCRDA, लखनऊ होगा हेडक्वार्टर

एससीआर के गठन के साथ ही सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एससीआरडीए) भी बना दिया है।  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले एससीआरडीए के उपाध्यक्ष मुख्य सचिव बनाए गए हैं। इस संबंध में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। एससीआरडीए का मुख्यालय लखनऊ में होगा।

Advertisement

SCR के इन जिलों से  इतनी जमीन होगी अधिग्रहण

उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र में लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली और बाराबंकी को शामिल किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एससीआर के लिए लखनऊ की 2528 वर्ग किलोमीटर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। यह सबसे कम क्षेत्रफल है। सबसे ज्यादा क्षेत्रफल हरदोई का है।

Advertisement

हरदोई जिले की 5986 वर्ग किलोमीटर, सीतापुर की 5743 वर्ग किलोमीटर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसी तरह उन्नाव जिले की 4558 वर्ग किलोमीटर, रायबरेली की 4609 वर्ग किलोमीटर और बाराबंकी की 4402 वर्ग किलोमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस तरह सभी जिलों की मिलाकर कुल 27,860 क्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र एससीआर के दायरे में शामिल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर अब यूपी में राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCR) बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 6 जिलों को शामिल किया जाएगा। बीते दिन योगी कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। आज एससीआर के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें- आम बजट आने में 3 दिन... जब गांवों को लेकर आई है अच्छी खबर, तो कितनी मेहरबान होंगी निर्मला सीतारमण?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 July 2024 at 14:33 IST