अपडेटेड 12 March 2025 at 22:52 IST
औरंगजेब की कब्र को नष्ट किया जाए: शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
शिवसेना के एक सांसद ने महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को नष्ट किये जाने की बुधवार को लोकसभा में मांग की।
शिवसेना के एक सांसद ने महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को नष्ट किये जाने की बुधवार को लोकसभा में मांग की।
सदन में शून्यकाल के दौरान, यह मुद्दा उठाते हुए शिवसेना के नरेश म्हस्के ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित 3,691 स्मारकों और कब्रों में से 25 प्रतिशत मुगल और ब्रिटिश अधिकारियों की हैं, जिन्होंने देश की संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ काम किया।
म्हस्के ने कहा कि औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी की हत्या की और हिंदू मंदिरों को नष्ट कर लूटा। उन्होंने कहा कि औरंगजेब, जिसने नौवें और दसवें सिख गुरुओं की भी हत्या की थी, की कब्र खुल्दाबाद में है जिसे एएसआई द्वारा संरक्षित किया गया है।
ठाणे संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य म्हस्के ने कहा, ‘‘औरंगजेब जैसे क्रूर व्यक्ति की कब्र को संरक्षित करने की क्या जरूरत है? औरंगजेब और भारत के खिलाफ काम करने वाले सभी लोगों के स्मारकों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए।’’
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 22:52 IST