अपडेटेड 15 May 2024 at 18:14 IST

Kolkata Metro ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की कोशिश, नेताजी भवन स्टेशन पर सेवाएं बाधित

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सुबह एक व्यक्ति के मेट्रो की पटरी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश के कारण कोलकाता मेट्रो सेवा बाधित हुई।

Follow :  
×

Share


कोलकाता मेट्रो | Image: Shutterstock / representative

Kolkata Metro News : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति के मेट्रो की पटरी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश के कारण कोलकाता मेट्रो सेवा बाधित हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के नेताजी भवन स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है। व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं की जा सके हैं। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है। 

यह भी पढ़ें : Bihar: मोकामा के पूर्व MLA अनंत सिंह बोले- नीतीश कुमार की तरह कोई CM...

घटना के कारण रबिन्द्र सदन और रबिन्द्र सरोबर स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा बाधित हो गई। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर सेवाएं बहाल हुईं। उत्तर-दक्षिण लाइन को ब्लू लाइन के नाम से भी जाना जाता है। यह लाइन 32 किलोमीटर लंबी है और शहर के दक्षिणी किनारे पर न्यू गरिया को उत्तर में दक्षिणेश्वर से जोड़ती है। 

यह भी पढ़ें : BJP नेता नवनीत राणा के घर चोरी, हाउस स्टाफ पर संदेह;2 लाख लेकर हुआ फरार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 May 2024 at 17:14 IST