अपडेटेड 6 August 2024 at 16:33 IST
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से चिंतित शुभेंदु अधिकारी ने की शाह से मुलाकात, सुरक्षा की लगाई गुहार
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने आज संसद में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने आज संसद में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और सरकार को बांग्लादेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश को 1971 जैसा नुकसान नहीं होना चाहिए।
बांग्लादेश से हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर हमले के लगातार वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं। उपद्रवी हिंदुओं को लगातार निशाना बना रहे हैं। घरों और मंदिरों में आग लगा रहे हैं, दुकानों को सरेआम लूट रहे हैं। पूरे बांग्लादेश में दहशत का माहौल है।
बांग्लादेश में उपद्रवियों के निशाने पर हिंदू
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर उठे विरोध के सुर ने हिंसा का रूप धारण कर लिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा के बाद शेख हसीना ने देश छोड़ दिया। उनके देश छोड़ने के बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हिंसा की लगातार खबरे आ रही हैं। हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। भारत भी बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाए हुए है।
शेख हसीना ने ली भारत में ली शरण
बता दें, बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच हसीना अपनी बहन के साथ आर्मी के हेलीकॉप्टर में अगरतला पहुंची। इसके बाद उनके विमान को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। शेख हसीना को शरण देने में भारतीय सरकार ने संकोच नहीं किया और शेख हसीना को अगली योजना तय करने के लिए समय दिया है। पहले उनके लंदन जाने की खबर थी। मगर फिलहाल वो भारत में ही हैं।
वहीं, दूसरी और भारत में शेख हसीना को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ऐसी खबरें आ रही है कि हसीना अपनी बेटी साइमा वाजिद से मिलने की संभावना है, जो दिल्ली में रहती हैं। साइमा वाजिद विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 16:33 IST