अपडेटेड 27 April 2025 at 16:20 IST
BIG BREAKING: सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला, करणी सेना ने काफिले की गाड़ियों पर टायर फेंके
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। राणा सांगा को लेकर विवाद खड़ा करने वाले सांसद रामजी लाल अलीगढ़ के एक क्षेत्र से गुजर रहे थे।
Ramji Lal Suman: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। राणा सांगा को लेकर विवाद खड़ा करने वाले सपा सांसद रामजी लाल अलीगढ़ के एक क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी बीच काफिले पर हमले की जानकारी आई है। बताया जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजी सुमन के काफिले को निशाना बनाया है और चलती हुई गाड़ियों पर टायर फेंके हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में औरंगजेब पर चल रहे विवाद के बीच राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर भारी हंगामा हुआ था। करणी सेना के कार्यकर्ता इस टिप्पणी के बाद से ही रामजी लाल सुमन को घेर रहे थे। लगातार विरोध प्रदर्शन किए गए थे। अभी अलीगढ़ में गभाना थाना इलाके में रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमले की जानकारी है।
हाईवे पर खड़े लोगों ने गाड़ियों पर टायर फेंके
तथाकथित वीडियो में कुछ लोगों को गाड़ियों के एक काफिले पर टायर फेंकते हुए देखा गया है। लोग हाईवे पर खड़े हुए थे और जैसे ही काफिला नजदीक आया, उसके ऊपर टायर फेंकने लगे। हमले के समय काफिले को तेजी से जाते हुए देखा गया। एक अन्य तस्वीर में कुछ गाड़ियां एक दूसरे से टकराई हुई दिखीं। बताया जा रहा है कि हमले के बाद काफिले की गाड़ियों में टक्कर हो गई। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
राणा सांगा विवाद पर क्या बोले थे रामजी लाल?
कुछ दिनों पहले रामजी लाल एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे थे कि राणा सांगा एक 'गद्दार' थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा में भी इन बातों को दोहराया, राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, 'बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है। भारत के मुसलमान मुहम्मद साहब (पैगंबर मुहम्मद) को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 15:53 IST