अपडेटेड 17 November 2024 at 14:11 IST
भाजपा नेता नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर हमला, 45 के खिलाफ मामला दर्ज; तीन हिरासत में
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात खल्लार गांव में हुई घटना के सिलसिले में 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उनमें से तीन को हिरासत में लिया है।
आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल
अमरावती (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा, ‘‘राणा अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10 बजे एक जनसभा में भाग लेने पहुंची थीं, तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और अभद्र इशारे किए।’’
भाजपा नेता पर कुर्सियां फेंकी गईं
आनंद ने बताया कि इसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद आरोपियों के साथ झड़प हुई और भाजपा नेता तथा उनके साथियों पर कुर्सियां फेंकी गईं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
राणा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद राणा ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई। आनंद ने कहा, ‘‘हमने दंगा, हत्या के प्रयास और भारतीय न्याय संहिता तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है। पांच लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’
यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: महाराष्ट्र में बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा पर अटैक, फेंकी गईं कुर्सियां
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 14:10 IST