अपडेटेड 28 November 2025 at 15:10 IST
असम सरकार ने छात्रों के लिए आज से लॉन्च की नई स्कीम, मैट्रिक परीक्षा खत्म होने तक अब हर महीने मिलेगी इतनी राशि, कॉलेजों में भी होगा फ्री एडिमेशन
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने छात्रों के लिए आज से एक नई स्कीम को लॉन्च किया है। इसके तहत मैट्रिक की परीक्षा देने वालों छात्र-छात्राओं को कई तरह सुविधा मिलेगी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रदेश में छात्र कल्याण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें सबसे बड़ी घोषणा राज्य के सभी कक्षा 10वीं (HSLC) परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए की गई है। आज, 28 नवंबर से सीएम हिमंता की घोषणा की नई योजना लागू हो गई है। इसके तहत मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों को कई तरह के लाभ मिलने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य के लगभग 4.25 लाख मैट्रिक (HSLC) परीक्षार्थियों को परीक्षा खत्म होने तक हर महीने 300 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ उनका कॉलेजों में फ्री एडिमेशन भी होगा और टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी मिलेगी
असम में छात्रों के लिए नई योजना
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "हमने आज से एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत हम सभी मैट्रिक के परिक्षार्थियों को उनकी परीक्षा खत्म होने तक हर महीने 300 रुपये देंगे। भविष्य में, हम उन्हें कॉलेज में मुफ्त दाखिला भी देंगे। हमारे पास छात्राओं के लिए और भी अच्छी योजना है जिसके जरिए उन्हें हर महीने 1000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलेगी। एक सकारात्मक सोच बने और छात्रा का आत्मविश्वास बढ़े इसी सोच के साथ आज से नई योजना की शुरुआत की गई है।"
छात्रों को ऐसे मिलेगी मदद
छात्रों को यह सहायता एचएसएलसी परीक्षा आयोजित होने तक नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी – यानी चार महीनों तक दी जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को स्टेशनरी (पेन, नोटबुक आदि) खरीदने और पोषण योजना के तहत दूध आदि खरीदने में मदद करना है। सरकार का दावा है कि ये कदम असम में शिक्षा को प्रोत्साहन देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों की नियुक्ति और विभिन्न सामाजिक सहायता योजनाओं में तेजी लाने की भी घोषणा की। इन योजनाओं से छात्रों के साथ-साथ युवाओं और जरूरतमंद परिवारों को भी सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 15:10 IST