अपडेटेड 28 November 2025 at 12:35 IST
PM Modi: मैं सब का ध्यान रखता हूं और..., T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मिले PM मोदी, जानें खिलाड़ियों से क्या-क्या हुई बात
पीएम मोदी ने अपने आवास पर T-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्लाइंड महिला क्रिकेट का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। विजेता टीम से प्रधानमंत्री की क्या-क्या बातचीत हुई और उन्होंने टीम को क्या संदेश दिया आईए जानते हैं।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने T-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से अपने आवास पर गुरुवार को मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई। सभी खिलाड़ी भी पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे। अब इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई इसका वीडियो सामने आया है। आईए जानते हैं प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से क्या-क्या पूछा और इस बड़ी उपलब्धि पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने गुरुवार, 27 नवंबर को लोक कल्याण मार्ग पर अपने आवास पर T-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने आवास पर सभी खिलाड़ियों का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। विजेता टीम की हर एक खिलाड़ी को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को अपना हस्ताक्षरित बल्ला भेंट किया।
बॉल पर पीएम मोदी ने क्यों लिखा वंदे मातरम?
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता को सराहा और उनकी मेहनत को सलाम किया। T-20 वर्ल्ड चैंपियन के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने उनके अनुभव के बारे में जाना और इतनी बड़ी जीत कैसे हासिल की इस बारे में भी बातचीत की। इस दौरान खिलाड़ियों ने क्रिकेट बॉल पर पीएम मोदी का सिग्नेचर मांगा तो उन्होंने कहा, वंदे मातरम के 150 साल पूरे हुए हैं तो मैं वंदे मातरम लिखकर इस पर अपना सिग्नेचर किया हूं।
चैंपियन ने पीएम को सुनाया शिव भजन
पीएम मोदी ने ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी को कहा कि मैंने सुना है कि आप बहुत अच्छा गाना गाती हैं तो मुझे भी कुछ गाकर सुनाएं। फिर सुरीली आवाज में चैंपियन ने शिव का एक भजन सुनाया। शिव का भजन सुनकर पीएम मोदी ने कहा, आपको मालूम है कि मैं काशी से सांसद हूं इसलिए आपने शंभू को याद किया।
Advertisement
मैं सबका ख्याल रखता हूं-पीएम मोदी
बातचीत के दौरान एक खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि हमारी टीम में ज्यादातर सब ऑलराउंडर हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा, पॉलिटिक्स में भी सभी ऑलराउंर होते है। कभी MLA, कभी MP को कभी मंत्री बन जाते हैं। वहीं, कोच ने जब प्रधानमंत्री से ये सवाल किया कि सर आपको कैसे पता कि हमारी टीम में कौन गाना गाता हैं? इस पर पीएम मोदी ने कहा, ऐसा है कि मैं सबका ख्याल रखता हूं।
टीम को पीएम मोदी ने दिया ये संदेश
जो मेहनत करके आगे आते हैं उनकी मेहनत कभी विफल नहीं होती है। चाहे वो खेल का मैदान हो या जिंदगी का। पीएम मोदी ने कहा कि आपसब से जब मिलता हूं तो मुझे भी बहुत खुशी होती है। ये देखकर अच्छा लगाता है कि मेरा देश कितना आगे बढ़ रहा है। ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ी में पीएम मोदी से मिलकर फूले नहीं समा रहीं थीं।
Advertisement
बता दें कि भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर शुरूआती दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। महिला सीनियर टीम के वनडे विश्व कप में पहला खिताब जीतने के कुछ ही दिन बाद भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 12:20 IST