अपडेटेड 14 October 2025 at 16:13 IST
BREAKING: IPS पूरन कुमार के बाद हरियाणा में एक और पुलिस अधिकारी ने की खुदकुशी, संदीप कुमार ने खुद को मारी गोली; लिखा 4 पेज का सुसाइड नोट
ASI Sandeep Kumar: हरियाणा से एक और पुलिस अधिकारी की सुसाइड करने की खबर सामने आई है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है संदीप ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ASI Sandeep Kumar: हरियाणा से एक और पुलिस अधिकारी की सुसाइड करने की खबर सामने आई है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, IPS पूरन कुमार के बाद रोहतक के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है संदीप ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को एएसआई संदीप कुमार के पास से पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।
IPS वाई पूरन पर लगाया भ्रष्टाचार और यौन शोषण का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है संदीप ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या की है। संदीप ने 4 पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा है। इसमें संदीप ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार और महिला सिपाहियों के तबादले के नाम पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है।
संदीप ने कहा कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचारी था। अब उसकी पत्नी आईएएस अधिकारी को भी डर है कि कहीं उसके भ्रष्टाचार का पोल ना खुल जाए। संदीप ने कहा है कि इनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए।
इस सच्चाई की लड़ाई में पहली आहूति मेरी - संदीप कुमार
संदीप ने आगे बताया कि IPS वाई पूरन खिलाफ बहुत से सबूत मौजूद हैं। उसने गिरफ्तारी के डर से सुसाइड किया है। जातिवाद का सहारा लेकर उसने सिस्टम को हाईजैक किया है। संदीप ने खुद को लेकर कहा कि मैं ईमानदारी के साथ रहा हूं। आप चाहें तो जांच भी करा सकते हैं। मैं भगत सिंह का फैन हूं। मैं किसी बात के डरूंगा नहीं। लेकिन आज पब्लिक को जगाने के लिए, देश को जगाने के लिए, ये जरूरी हो गया है कि इस सच्चाई की लड़ाई में पहली आहूति मेरी है।
IPS वाई पूरन कुमार ने की थी सुसाइड
यहां बता दें कि बीते दिनों हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने सुसाइड की थी। इन्होंने चंडीगढ़ आवास में खुद को गोली मारी थी। वाई पूरन कुमार ADGP रैंक के अधिकारी थे। बीते 29 सितंबर को ही उनकी पोस्टिंग रोहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में हुई थी।
इन्होंने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के कई बड़े पुलिस अधिकारियों पर इन्हें अपमान करने, जातिवाद को लेकर भेदभाव करने और परेशान करने के आरोप लगाए थे। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - CM योगी ने 14.82 लाख कर्मचारियों को दिया बंपर दिवाली गिफ्ट, बांटेंगे 1022 करोड़ बोनस; आपके खाते में कितना आएगा?
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 15:19 IST