अपडेटेड 7 February 2025 at 14:18 IST
नए फसाद में पड़े केजरीवाल... LG ने बैठाई जांच, सबूत मांगने के लिए पहुंच रही ACB की टीम; दिल्ली में चुनाव नतीजों से पहले बवाल
Delhi Elections: आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच बैठा दी है। एलजी ने एसीबी को जांच करने के आदेश दिए हैं।
Delhi News: दिल्ली में कुछ घंटों बाद चुनाव नतीजे आने हैं, लेकिन उसके पहले अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के कई नेताओं के बयानों को लेकर जांच बैठ गई है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी पर प्रत्याशियों की कथित रूप से खरीद फरोख्त की कोशिश के आरोप लगाए। इन आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद उपराज्यपाल ने जांच बैठा दी है और उसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम भी सबूत मांगने के लिए AAP नेताओं से पूछताछ करने लग गई है।
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 5 फरवरी को वोटिंग के बाद अधिकतर Exit Poll में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के संकेत दिए गए। हालांकि आम आदमी पार्टी को भी बहुमत के इर्द-गिर्द ही रहने का अनुमान लगाया गया। एग्जिट पोल के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगा दिए कि बीजेपी ने कई AAP प्रत्याशियों को फोन किए हैं और करोड़ों रुपये के साथ मंत्री का लालच दिया है। उन आरोपों को लेकर बीजेपी भी सबूत मांग रही है।
AAP के आरोपों को लेकर LG ने बैठाई जांच
आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच बैठा दी है। एलजी ने एसीबी को जांच करने के आदेश दिए। दिल्ली राजनिवास की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है- 'मीडिया में ये व्यापक रूप से बताया गया है कि आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी प्रत्याशियों को AAP छोड़कर पार्टी में शामिल होने के लिए रिश्वत की पेशकश कर रही है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री समेत AAP के वरिष्ठ नेताओं ने उन आरोपों को दोहराया। शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी की ओर से एक ज्ञापन मिला, जिसमें कहा गया है कि आरोप झूठे और निराधार हैं। उपराज्यपाल ने इच्छा व्यक्त की है कि इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए एसीबी की तरफ से गहन जांच की जानी चाहिए।'
AAP के नेताओं से ACB की पूछताछ भी शुरू
फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की टीम मामले की जांच में जुट गई है। जांच के आदेश के बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के पास पूछताछ के लिए जा रही है। एसीबी ने एक बयान में कहा- 'उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिया गया है। तीनों लोगो से जानकारी लेने के लिए हमारी टीम जा रही है। जो आरोप हैं, उनमें कितनी सच्चाई है, क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है। इसकी जांच की जाएगी।' बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ ACB में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। बीजेपी ने एसीबी को ऑनलाइन शिकायत भेजी और आम आदमी पार्टी के आरोपों को गलत बताते हुए कार्रवाई करने को कहा।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 14:18 IST