अपडेटेड 15 February 2025 at 17:14 IST

Arunachal Pradesh: पश्चिमी कामेंग जिले में 25 दुकानें आग लगने से हो गईं नष्ट

अरुणाचल प्रदेश में पश्चिमी कामेंग जिले के टेंगा बाजार में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं।

Follow :  
×

Share


Arunachal Pradesh: पश्चिमी कामेंग जिले में 25 दुकानें आग लगने से हो गईं नष्ट | Image: Pixabay

अरुणाचल प्रदेश में पश्चिमी कामेंग जिले के टेंगा बाजार में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। रूपा थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक भरत राय ने बताया कि आग सुबह करीब चार बजे लगी और देखते ही देखते पूरे बाजार में फैल गई तथा करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया।

उन्होंने बताया कि

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर टेंगा में स्थित सैन्य इकाई और जिला पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग को रिहायशी क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया। इस बीच, रक्षा विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि समन्वित प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया।

बयान के अनुसार, ‘‘सूचना मिलने पर, बिना समय गंवाए सेना के जवान दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।’’

ये भी पढ़ें - Skin Care: बदलते मौसम में ऐसे करें स्किन की देखभाल, खिली-खिली रहेगी त्वच

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 17:14 IST