अपडेटेड 16 May 2025 at 13:25 IST
48 घंटे, 6 आतंकी...गेम ओवर; अब जम्मू कश्मीर में सेना का ऑपरेशन, तोड़कर रख दी दहशतगर्दों की कमर
सेना ने 14 आतंकियों की जो हिटलिस्ट तैयार की थी। उसमें से 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। शोपियां में 13 मई में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा।
Jammu Kashmir: 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर से भारत पाकिस्तान के भीतर जाकर आतंकवाद को करारा जवाब देकर आया। ऑपरेशन की इस सफलता पर जब पूरा देश जश्न मना रहा है तो जम्मू कश्मीर के भीतर छिपे बैठे आतंकवादियों को मारने के लिए सेना एक और ऑपरेशन छेड़ चुकी है। अंदाजा लगा सकते हैं कि 48 घंटे में 6 आतंकवादियों को गेम ओवर किया जा चुका है।
पहले शोपियां के केल्लर और फिर त्राल, हर उस आतंकी हरकत का हिसाब हो रहा है, जिसने हिंदुस्तान में आतंक का खेला। पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपेरशन चल रहा है। 14 आतंकियों में से 6 का जहन्नूम का टिकट कट चुका है। हालिया दिनों में सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और मात्र 48 घंटे में लश्कर और जैश के 6 आतंकियों को ढेर किया।
मरने वाले 6 आतंकवादियों की सूची
सेना ने 14 आतंकियों की जो हिटलिस्ट तैयार की थी। उसमें से 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। शोपियां में 13 मई में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। सुरक्षाबलों ने जिन्हें ढेर किया, उनके नाम शाहिद कुट्टे... एहसान शेख, अदनान डार थे, जो शोपियां के ही रहने वाले थे। इसके बाद 15 मई त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों का खात्मा कर दिया गया, जिसमें जैश का कमांडर आसिफ अहमद शेख और C कैटेगरी के दो आतंकी आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट शामिल थे।
मेजर जनरल धनंजय जोशी बताते हैं कि 13 को संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर शोपियां में एनकाउंटर हुआ। त्राल में गांव में ऑपरेशन हुआ। गांव के लोगों को बचाते हुए ऑपरेशन कठिन था। कुल मिलाकर सटीक खुफिया जानकारी और लोकल लोगों की मदद से शोपियां और त्राल में ऑपरेशन सफल रहे। धनंजय जोशी ने कहा कि हम जमीन पर आतंक को बेअसर करने के अपने प्रयासों में एकजुट हैं। आगे भी ऑपरेशन जारी रहेंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 13:25 IST