अपडेटेड 15 June 2025 at 14:02 IST
विदेशी नंबर से कॉल, रील ना बनाने की हिदायत...कमल कौर भाभी की हत्या के बाद अब प्रीत जट्टी को जान की धमकी; पंजाब में सनसनी
तरनतारण निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरप्रीत कौर, जो ऑनलाइन प्रीत जट्टी के नाम से जानी जाती हैं, सामने आईं और उन्होंने बताया कि उन्हें भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
पंजाब के बठिंडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन तिवारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या मामले ने नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। इस हत्याकांड में कट्टरपंथी संगठन ‘कौम दे राखे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह मेहरों मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है। अब पता चला है कि उसने न सिर्फ कमल कौर की हत्या में भूमिका निभाई, बल्कि एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को जान से मारने की धमकी दी है। शनिवार को तरनतारण निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरप्रीत कौर, जो ऑनलाइन प्रीत जट्टी के नाम से जानी जाती हैं, सामने आईं और उन्होंने बताया कि उन्हें भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ज्योतिष संबंधी वीडियो पोस्ट करने पर उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है और कहा गया है कि वे साधारण कंटेंट भी पोस्ट न करें। इंस्टाग्राम पर 5.01 लाख से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली प्रीत जट्टी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें उनकी और उनके परिवार की हत्या की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि उनका पांच महीने का बेटा भी है और अब उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान को लेकर गंभीर चिंता है।
पोस्ट कर दिया डिलीट लेकिन तबतक हो चुका था वायरल
हालांकि शनिवार की दोपहर बाद उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक मामला सोशल मीडिया पर फैल चुका था। सिमरप्रीत ने सरकार और पंजाब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कमल कौर की हत्या और अब प्रीत जट्टी को मिली धमकी ने पूरे पंजाब में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अब इन दोनों मामलों की कड़ी जोड़कर जांच कर रही है।
कौन है अमृतपाल सिंह मेहरों
अमृतपाल सिंह मेहरों, एक 30 वर्षीय स्वयंभू कट्टरपंथी संगठन 'कौम दे राखे' का सिख नेता, जिनका अतीत विवादास्पद रहा है, पंजाब में इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे विभिन्न आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें हिंसा और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी, जिन्हें कमल कौर भाभी के नाम से जाना जाता है, की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता हैं। 2022 में, उन्होंने तरन तारन से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 14:02 IST