
अपडेटेड 15 June 2025 at 12:21 IST
डेड बॉडी के सामने अपनी टोपी क्यों उतार देते हैं पुलिसवाले? भावुक कर देगी वजह
क्या आपने कभी गौर किया है कि मौका ए वारदात पर अगर कोई डेडबॉडी हो तो पुलिसवाले अपने टोपी उतार देते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

वर्दी पुलिस की शान और टोपी उनका सम्मान होता है। इसी के भरोसे तो आम लोग उन्हें कानून का रखवाला मानते हैं।
Image: X
जब भी कहीं अपराध होता है और पुलिस पहुंचती है तो उसकी टोपी ही लोगों के अंदर ये विश्वास पैदा करती है कि अब सब ठीक हो जाएगा क्योंकि खाकी पहुंच चुकी है।
Image: XAdvertisement

लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि उसी मौका ए वारदात पर अगर कोई डेडबॉडी हो तो पुलिसवाले अपने टोपी उतार देते हैं। अगर आपने यह देखा है तो मन में ये सवाल भी आता होगा कि आखिर क्यों? Image: X

क्या ये कोई नीयम है जिसे पुलिसकर्मियों को फॉलो करना होता है? तो चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं। आपको बता दें कि डेड बॉडी के सामने टोपी उतारना कोई कानूनी या लिखित नियम नहीं है। Image: X
Advertisement

पुलिसकर्मियों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। लेकिन फिर भी कई पुलिस अधिकारी इस परंपरा को निभाते हैं। इसकी वजह है मृतक के लिए संवेदना और सम्मान। टोपी उतारना एक तरह का इशारा होता है।

जो यह दिखाता है कि पुलिसकर्मी उस मृतक के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा है। आपको बता दें सिर्फ भारत के पुलिस वाले ही डेड बॉडी के सामने टोपी नहीं उतारते हैं।
Image: X
बल्कि यह परंपरा भारत के बाहर विदेशों में भी निभाई जाती है। कोई पुलिस वाला जब किसी परिवार के पास उस परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु की खबर देने जाता है। तब भी टोपी उतार लेता है।

टोपी उतारना अनिवार्य कानून नहीं बल्कि मानवीय भावना से प्रेरित होकर किए जाने वाला काम है। आपको बता दें जरूरी नहीं कि सभी पुलिसवाले आपको टोपी उतारते दिखे यह व्यक्ति दर व्यक्ति सोच पर निर्भर करता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 12:21 IST