अपडेटेड 2 June 2024 at 21:15 IST
जम्मू कश्मीर बस हादसे में 22 लोगों की मौत के बाद एक बार फिर बड़ा हादसा, 2 लोगों की गई जान; 13 घायल
Jammu Breaking: जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक और बड़ा हादसा हो गया है।
Jammu Breaking: जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक और बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों को ले जा रही मेटाडोर कालीथ क्षेत्र में पलट गई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पहले भी 22 लोगों की गई थी जान
जम्मू-कश्मीर में एक बस, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP81CT-4058 था, टांडा (अखनूर) के पास खाई में गिर गई थी, जिसके कारण 64 यात्री घायल हो गए और 22 यात्रियों की मौत हो गई।
पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया था कि लगभग 12.35 बजे एक बस, जिसका नंबर संख्या UP81CT-4058 था, कुरूक्षेत्र, हरियाणा से श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोरी, पौनी की ओर जा रही थी। तुंगी मोड़, चौकी चौरा के पास पहुंची तो उक्त बस गहरी खाई में लुढ़क गई, जिसके कारण 22 यात्रियों की मौत हो गई। शवों को एसडीएच अखनूर में भिजवाया गया है और घायलों में से 7 लोगों को एसडीएच अखनूर में और 40 लोगों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है।
बस में मौजूद यूपी के एक शख्स ललित कुमार ने आपबीती बताई थी। ललित कुमार ने कहा था- 'हम कुरूक्षेत्र से निकले और शिव खोरी और फिर वैष्णो देवी तीर्थ जा रहे थे। बस में 60-70 लोग थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। मैं बस के गेट पर था, बस खुलते ही मैं गेट से बाहर कूद गया। बस स्पीड में थी और गियर बदलते वक्त ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और बस खाई में चली गई।'
बाद में, जम्मू पुलिस ने बस के ड्राइवर हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की गई। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए। अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने कहा, एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी। चालक बस को एक तीखे मोड़ से निकाल रहा था, लेकिन वह विफल रहा, जिसके चलते वाहन खाई में गिर गया।घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिवखोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 19:33 IST