अपडेटेड 5 August 2025 at 11:28 IST

Breaking: पेशी के लिए ED ऑफिस पहुंचे Anil Ambani, 17000 करोड़ के लोन फ्रॉड का है मामला

Anil Ambani news: 17 हजार करोड़ के लोन घोटाले मामले में अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया, जिसके लिए कारोबारी ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं।

Follow :  
×

Share


Anil Ambani | Image: Anil Ambani

Anil Ambani news: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 17 हजार करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में आज (5 अगस्त) को उनसे पूछताछ की होगी, जिसके लिए उद्योगपति दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर भी पहुंच गए हैं। यहां उनका ईडी के सवालों से आमना-सामना होगा। 

बीते दिनों ईडी की तरफ से अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। वहीं, उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो गया है। वे कोर्ट के बिना इजाजत देश छोड़कर नहीं जा सकते।

ईडी ने 35 ठिकानों पर की थी छापेमारी

ईडी 17,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड मामले में जांच कर रही है। इससे पहले पिछले महीने ED ने रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी भी की थी। इस दौरान 50 कंपनियों की तलाशी ली गई और 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी हुई थी।

दिल्ली के ईडी ऑफिस में हो रही पूछताछ

ईडी ने अनिल अंबानी को समन जारी कर मंगलवार (5 अगस्त) दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। क्योंकि यह मामला यहीं दर्ज है, इसलिए उनसे यहां पूछताछ की जा रही है। वहीं जांंच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। वे आज सुबह ही मुंबई से दिल्ली आए हैं। 

क्या है मामला? 

ED के मुताबिक, सेबी ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10,000 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी का आरोप लगाया है, जिसकी विभिन्न एंजेसियां जांच कर रही हैं। वहीं, ED की जांच का का मुख्य फोकस साल 2017 और 2019 के बीच यस बैंक से 3,000 करोड़ रुपये के लोन के कथित गलत इस्तेमाल पर आधारित है।

अधिकारियों के अनुसार लोन मिलने से पहले यस बैंक के प्रमोटरों से जुड़ी कंपनियों को पैसे भेजे गए, जिससे अधिकारियों और लोन लेने वाली कंपनियों के बीच कोई साठगांठ का शक पैदा हुआ। ईडी इसे घूस के बदले लोन के तौर पर देख रही है और जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Delhi: 15 अगस्त से पहले दिल्ली में बड़ा एक्शन, लाल किले में 'डमी बम' का पता नहीं लगा पाए पुलिसकर्मी, 7 सस्पेंड

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 11:09 IST