अपडेटेड 24 August 2024 at 22:08 IST
Anand Mahindra भी चौंके, यहां 'आयरन डोम' से मारे जा रहे मच्छर; कहा- आप भी घर के लिए ले आइए, VIDEO
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक वीडियो शेर किया है, जिसमें मच्छरों को मारने वाला एक अनोखा उपकरण दिखाया गया है।
New Delhi: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक वीडियो शेर किया है, जिसमें मच्छरों को मारने वाला एक अनोखा उपकरण दिखाया गया है। उन्होंने लिखा है- 'ये घर के लिए आयरन डोम है।'
आपको बता दें कि वीडियो में छोटी तोप वाली एक मशीन दिखाई गई है जो मच्छरों को प्रभावी ढंग से मारने में सक्षम है। इसमें एक नोटबुक भी दिखाई गई जिसके पन्नों पर एक पैटर्न में मरे हुए मच्छर चिपकाए गए हैं।
आनंद महिंद्रा का पोस्ट वायरल
आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- 'मुंबई में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि एक चीनी व्यक्ति द्वारा आविष्कार की गई इस छोटी तोप को कैसे हासिल किया जाए, जो मच्छरों को ढूंढकर नष्ट कर सकती है। यह आपके घर के लिए आयरन डोम है।'
आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- 'दुनिया यह नहीं समझती कि चीन अब सिर्फ सस्ते नकली सामान तैयार करने वाला देश नहीं रहा।'
वहीं, एक अन्य ने लिखा- 'भले ही तोप न हो, मुझे इस लॉगबुक को पाने में दिलचस्पी है जिसे उस व्यक्ति ने बनाए रखा है। जरा सोचिए, कुछ सभ्यताओं के बाद जब यह खुदाई में मिलेगा तो यह कितना मूल्यवान संसाधन होगा। यह हमारे समय और मुद्दों के बारे में बहुत कुछ बताएगा।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 22:08 IST