अपडेटेड 12 September 2025 at 08:42 IST
Amul-Mother Dairy Milk Price: अमूल और मदर डेयरी का दूध होगा सस्ता? GST में कटौती के बाद जानें क्या होगी कीमत
Amul-Mother Dairy Milk Price: GST घटाने के बाद अमूल और मदर डेयरी की दूध की कीमत में बदलाव होगा। हालांकि, अमूल के सभी दूध सस्ते नहीं होंगे।
Amul-Mother Dairy Milk Price: GST में कटौती का असर डेयरी प्रोडक्टस पर दिखने लगा है। केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद दूध की कीमत में कटौती होने वाली है। तभी तो अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमत में अब कमी आने वाली है। केंद्र सरकार ने दूध पर लगने वाले 5 फीसदी GST को घटाकर शून्य कर दिया है। ऐसे में दूध की कीमत कम होने की उम्मीद है। हालांकि, अमूल की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पैकेट वाले दूध सस्ते नहीं होंगे। केवल अल्ट्रा हाई टेम्परेचर (UHT) दूध की कीमत कम होगी। लेकिन मदर डेयरी ने राहत की खबर दी है।
मदर डेयरी की दूध की कीमत में 3 से 4 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है। अमूल के केवल टेट्रा पैकेट वाले दूध की कीमत में ही कमी होगी। बता दें, UHT वाले मिल्क होते हैं, जिसे आप बिना फ्रिज में रखे भी कई महीनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। UHT प्रक्रिया के तहत दूध को कम से कम 135 डिग्री सेल्सियस पर कुछ सेकेंड के लिए बस गर्म किया जाता है। इससे दूध के सारे कीटाणु मर जाते हैं।
मदर डेयरी का दूध कितना होगा सस्ता?
- फुल क्रीम: पहले 69 रुपए, अब 65-66 रुपए
- टोन्ड मिल्क: पहले 57 रुपए, अब 55-56 रुपए
- भैंस का दूध: पहले 74 रुपए, अब 71 रुपए
- गाय का दूध: पहले 59 रुपए, अब 56-57 रुपए
22 सितंबर से लागू होंगे नए दर
22 सितंबर से मदर डेयरी और अमूल के दूध की कीमतों में जो गिरावट आई है, वह लागू हो जाएगा। यानि कि 22 सितंबर से नई कीमत पर दूध मिलेगी। अमूल उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, "ताजे पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है क्योंकि जीएसटी में कोई कमी नहीं की गई है। पाउच दूध पर हमेशा शून्य प्रतिशत जीएसटी रहा है।"
पाउच वाले दूध पर हमेशा से GST की छूट
इससे पहले, कुछ मीडिया रिपोर्टों ने सुझाव दिया था कि जीएसटी 2.0 ढांचे के तहत पाउच दूध की कीमतों में 3 से 4 रुपये की कमी की जा सकती है। हालांकि, मेहता ने स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें गलत हैं क्योंकि पाउच दूध को हमेशा जीएसटी से छूट दी गई है। नए कर ढांचे के तहत राहत केवल यूएचटी दूध पर लागू होगी, जो अब जीएसटी दर 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने के साथ सस्ता हो जाएगा। मेहता ने कहा, “जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने के कारण 22 सितंबर से केवल लंबे समय तक चलने वाले यूएचटी दूध की कीमतों में कमी की जाएगी।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 08:42 IST