अपडेटेड 12 September 2025 at 08:35 IST

Delhi-Noida Metro: दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर हुआ आसान, अब एक ऐप से ही बुक होंगे दोनों के टिकट, जानिए कैसे?

Delhi- Noida Metro Ticket Booking: दिल्ली और नोएडा मेट्रो की टिकट बुक करने के लिए अब दो अलग-अलग ऐप्स रखने की झंझट खत्म हो गई है। यात्रियों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत हुई है। अब एक ही ऐप से दोनों मेट्रो के टिकट खरीदें जा सकेंगे।

Follow : Google News Icon  
Delhi-Noida Metro Ticket Booking
Delhi-Noida Metro Ticket Booking | Image: X

Delhi, Noida Metro tickets: अगर आप दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। अब आपको इन दोनों मेट्रो की टिकट के लिए अलग-अलग मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के सहयोग से एक नई सुविधा की शुरुआत कर दी है। इसके जरिए यात्री एक ही मोबाइल ऐप से दोनों मेट्रो नेटवर्क के लिए QR कोड टिकट बुक कर सकते हैं।

अब तक यात्रियों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो के लिए अलग-अलग मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने पड़ते थे, लेकिन अब ये झंझट खत्म हो गई। अब आप दोनों में से किसी भी ऐप से दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

दो अलग ऐप्स रखने का झंझट खत्म

NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने की इस नई सुविधा की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि अब NMRC टिकट ऐप में दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे। यात्री चाहें तो NMRC (एक्वा लाइन) या DMRC का QR कोड टिकट उसी ऐप से बुक कर सकते हैं। इसके लिए अब दो अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों का सफर ज्यादा सुगम और तकनीकी रूप से स्मार्ट हो जाएगा।

इसी तरह नोएडा मेट्रो के QR टिकट DMRC के सारथी एप से खरीदे जा सकेंगे। यानी अगर आपके पास दोनों में से कोई एक ऐप भी होगी, तो आपका काम बन जाएगा। अलग-अलग ऐप रखने की समस्या अब खत्म हो चुकी है। सफर के लिए यात्री ये टिकट नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI के जरिए खरीदे सकेंगे।

Advertisement

कैसे बुक होंगे टिकट? 

ऐप से टिकट बुक करने पर आपको दो अलग-अलग QR कोड मिलेंगे, जिसमें एक दिल्ली मेट्रो और दूसरा नोएडा मेट्रो के लिए होगी। आप दोनों में से जिस भी नेटवर्क में यात्रा करेंगे, वहां वही QR कोड मान्य रहेगा। इतना ही नहीं ऐप में यात्रियों को अपनी टिकट का स्टेटस देखने की सुविधा भी मिलेगा। यानी ऐप में अब यह देख सकेंगे कि आपका टिकट वैध है, उपयोग हो गया है या फिर एक्सपायर हो चुका है। इससे टिकट को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति दूर होगी।

यह भी पढ़ें: Aadhaar card: लाइन में लगने का झंझट खत्म, घर बैठे ही आधार कार्ड के लिए करें अप्लाई; ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 September 2025 at 08:35 IST